---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, November 20, 2022

जो सरकार महिलाओं की सुरक्षा ना दे, ऐसे प्रदेश के गृह और मुख्यमंत्री दें इस्तीफा : जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन




प्रांतीय आह्वान पर मप्र में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार के विरोध में महिला कांग्रेस ने दिया प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना

शिवपुरी-जिस मप्र में भाजपा की शिवराज सरकार हवा-हवाई बातों को लेकर जनता को गुमराह कर रहे है उसी प्रदेश की मासूम बच्चियां, बालिकाऐं और महिलाओं असुरक्षा के भाव में जी रही है जो सरकार महिलाओं को सुरक्षा ना दें ऐसे प्रदेश के गृह और मुख्यमंत्री नैतिकता के रूप में अपना इस्तीफा दें, क्योंकि इन महिलाओं ने ही अपनी रक्षा के लिए इन्हें इस ओहदे पर बिठाया और अब वही जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से दूर भागते हुए नजर आ रहे, आने वाले समय में मप्र में कांग्रेस की सरकार आने पर हम महिला सुरक्षा का पहला कदम उठाऐंगें और बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता में रखकर कार्य करेंगें। यह बात कही महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने जो स्थानीय तात्याटोपे समाधि के समीप अहिसंक रूप से बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रांतीय  अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल के आह्वान पर आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। 

यहां महिला कांग्रेस के द्वारा प्रांतीय आह्वान पर मध्यप्रदेश में बच्चियों एवं महिलाओं के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार एवं दुष्कर्म जैसी घटनाओं विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अन्य महिला कांग्रेस वक्ताओं ने भी अपने विचार प्रकट किए और धरना-प्रदर्शन में हाथों पर तख्तियां लेकर महिला कांग्रेस के द्वारा प्रदेश सरकार के प्रति रोष प्रकट किया गया। इस धरना प्रदर्शन में शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, रामकुमार यादव, श्रवण लाल धाकड़, अमित शिवहरे, पुनीत अग्रवाल, छुट्टन भैया, एमडी गुर्जर, आलोक शुक्ला, ललित सेन, संजय शर्मा, हरीश खटीक, सोनू सिकरवार, डीपी श्रीवास्तव सहित महिला कांग्रेस से विनिता लखन, रूपाली खण्डेलवाल, शिल्पी राठौर, शकुन्तला शर्मा, ज्योति धाकड़, नीतू गौड़, गीता खटीक, राजकुमारी शर्मा, लाली बैदोरिया, हसीना बेगम, छाया कुशवाह, मीना जाटव सतनबाड़ा, पुष्पा वैश्य, मुन्नीराजा, भावना अहिरवार, राजकुमारी जाटव इत्यादि सहित समस्त कॉंग्रेस महिला एवं पुरुष पदाधिकारि शामिल हुए। अंत में धरना-प्रदर्शन के इस सफल आयोजन पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

अपने जिम्मेदारियों से भाग रही है मप्र की भाजपा सरकार : शहर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल
महिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल भी मौजूद रहे जिन्होंने कहा कि वर्तमान समय में भाजपा की प्रदेश सरकार अपने कर्तव्यों (जिम्मेदारी)से दूर भाग रही है, इस प्रदेश में महिलाओं व बालिकाऐं सुरक्षा आज भी सुरक्षित नहीं है, प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाली अनेकों वारदातें इसका जीता-जागता प्रमाण है, अलसुबह जब लोग अखबार उठाते है तो उसमें अधिकांश प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला अत्याचारों को लेकर खबरें देखने को मिलती है इसलिए ऐसी प्रदेश सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

No comments: