---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, December 6, 2022

झांसी रोड़ पर मंडी के स्थान को छोड़ यातायात में बाधक बनने वाले रेत गिट्टी के डम्फरों पर हुई कार्यवाही




यातायात प्रभारी के द्वारा अमले के साथ पहुंचकर 14 डम्फरों के काटे चालान, वसूला 7 हजार रूपये राजस्व

शिवपुरी। जब रेत, गिट्टी, ईंट के ट्रक-डम्फरों को झांसी रोड़ पर ही नवीन मण्डी प्रांगण में स्थान दिया गया है तो यहां अपना कारोबार करने के बजाए यह ट्रक-डम्फर धीरे-धीरे झांसी रोड़ से होकर बीटीआई तक आ पहुंचे है ऐसे में मुख्य थीम रोड़ के निर्माण के चलते रोड़ पर ही गिट्टी बिछी होने के कारण यहां आए दिन हादसों की संभावना भी बनी रहती है। ऐसे में आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए झांसी रोड़ मंडी प्रांगण में ऐसे ट्रक-डम्फर जो नियम विपरीत बीटीआई व मुक्तिधाम मार्ग पर खड़े कर अपना कारोबार कर रहे है उनके खिलाफ मंगलवार को यातायात पुलिस ने हवाई पट्टी के सामने पहुंचकर सड़क पर रेत और गिट्टी से भरे डम्परों को खड़ा कर व्यापार करने वाले 14 ट्रक व डम्पर पर चालानी कार्रवाई कर उनसे 7 हजार रुपए का राजस्व जुर्माना वसूला है। वहीं चालकों को हिदायत दी है।

ज्ञात हो कि हवाई पट्टी के सामने आम रास्ते पर ट्रकों और डंपर के साथ-साथ ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत और गिट्टी भरकर व्यापार किया जाता है। जिससे झांसी रोड पर जाम की स्थिति बन जाती है। जिससे वहां से गुजरने वाले यात्री वाहनों के साथ-साथ स्कूली बसों को निकलने में असुविधा होती है। साथ ही साथ रोड़ निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को भी काम करने में इन वाहनों के कारण परेशानी हो रही थी। साथ ही वहां हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी जिसकी शिकायतें लगातार यातायात पुलिस को मिल रही थीं। 

जिस पर यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचकर ट्रक और डंपर को पकड़ लिया। जिन पर यातायात प्रभारी ने चालानी कार्रवाई की। जबकि इन रेत, गिट्टी और ईंटों से भरे ट्रक-डम्फरों के लिए स्थान हवाईपट्टी के आगे नवीन मण्डी प्रांगण के सामने रखा है लेकिन यहां कारोबार ना करते हुए यह कारोबारी आगे झांसी रोड़ बीटीआई और मुक्तिधाम मार्ग तक पहुंच गए जिसके चलते यह कार्यवाही यातायात विभाग के द्वारा की गई और आगे भी यदि यही हाल रहा तो फिर कार्यवाही की जाएगी।

इन डम्परों पर हुई कार्रवाई
यातायात पुलिस ने हवाई पट्टी से सड़क पर व्यापार करने वाले डंपरों को पकड़ा है। उनमें डंपर क्रमांक एमपी 33 एच 2644 जिसके चालक रूप सिंह पुत्र अंधुराम बघेल, एमपी 07 जीए 2432 के चालक संतोष पुत्र अतरसिंह परिहार, एमपी 07 जीए 3760 हेमरत पुत्र श्रीलाल सवेर, एमपी 07 जीए 4720 नंदकिशोर पुत्र प्रीतम पाल, एमपी 07 जीए 6131 गजेंद्र पुत्र मायाशिव परिहार, एमपी 33 एच 1747 रामौतार पुत्र जनवेद बघेल, एमपी 30 एच 0468 छोटू पुत्र नंदकिशोर प्रजापति, एमपी 33 एच 1604 संदीप पुत्र चंद्रभान सिंह, एमपी 33 एच 2011 सुरेंद्र पुत्र कोमल बघेल, एमपी 07 एचबी 7247, रामकुमार पुत्र हरगोविंद परिहार, एमपी 07 एचबी 9955 अशोक पुत्र शिंटू रावत, एमपी 07 एचबी 4592 सोनू पुत्र हरचरण ओझा, एमपी 07 एचबी 4831 होतम पुत्र रामेश्वर गुर्जर और एमपी 09 एचजे 4493 जिसका चालक सुनील पुत्र काशीराम धाकड़ है। इन सभी डम्परों पर चालानी कार्रवाई की गई और इनसे जुर्माने के रूप में 7 हजार रूपए की राशि यातायात पुलिस ने वसूली।

No comments: