---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, December 26, 2022

बैराढ़ में नल से निकला जल तो खुशी से झूम उठे नगर के लोग


पचीपुरा तालाब से नया वाटर फिल्टर प्लांट चालू, 60 साल से जूझ रहे थे पानी के लिए नगरवासी

शिवपुरी/बैराड़। जिले के बैराड़ नगर में पानी के लिए हाहाकार न मचे, इसलिए समस्या से निपटने के प्रयास शुरू हो गए हैं। मध्यप्रदेश शासन द्वारा हर घर नल से जल उपलब्ध कराने के लिए अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की परियोजना क्रियान्वयन इकाई ग्वालियर द्वारा नगर परिषद बैराढ़ की पेयजल योजना का कार्य अंतिम चरण में है।

गौरतलब है कि इस योजना का कार्य संविदाकार रियान वाटर टेक प्रा. लिमिटेड कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। योजनान्तर्गत पचीपुरा डैम पर 2.91 एम. एल.डी क्षमता का इन्टेक वेल निर्मित किया गया है जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इन्टेक वेल से जल शोधन संयत्र तक कच्चा पानी लाने के किये 10 इंच की 1 किलोमीटर की लंबी डी.आई. लाइन डाली जा चुकी है जिसके माध्यम से कच्चे पानी को जल शोधन संयंत्र तक सफलतापूर्वक पहुँचाया जा चुका है। पचीपुरा स्तिथ 2.54 एम. एल.डी क्षमता वाले जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य भी लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। 

इसी क्रम में क्लियर वाटर की लगभग 5 किलोमीटर लंबी डी. आई लाइन डालकर नवनिर्मित 300-300 के.एल क्षमता वाली दोनो टंकियों को भी इससे जोड़ा जा चुका है। इसी तारतम्य में पेयजल योजना अंतर्गत नगर परिषद परिसर कालामढ़ में बनी नवनिर्मित पानी की टंकी के जोन क्रमांक 2 के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का सफल परीक्षण भी चालू कर दिया गया है। परिणामस्वरूप इसी जोन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कालामढ़ बैराढ़ गांव में कई घरों में नल कनेक्शन द्वारा पानी चालू कर परीक्षण भी प्रारम्भ कर दिया गया है। नगर के बाकी क्षेत्रों में भी नल कनेक्शनो द्वारा पानी चालू कर क्रमबद्ध तरीके से  टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

यह कहा इंजीनियरों ने
पी.आई.यू. इंजीनियर अवनीश श्रीवास्तव और फील्ड इंजीनियर कमलेश वर्मा ने कहा कि अभी ये पानी पीने योग्य नही है चूँकि अभी पाइपलाइन की फ्लसिंग योग्य ट्रीटेड वाटर उपलब्ध हो सकेगा।

No comments: