स्वास्थ्य शिविर में आए हुए 354 मरीज हुए लाभान्वितशिवपुरी- वर्तमान समय में सर्दी के मौसम को देखते हुए विभिन्न रोगों से ग्रसित मरीजों की सेवा में आगे आते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे के द्वारा स्थानीय मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला प्रांगण में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें 343 मरीज लाभान्वित हुए तथा 56 व्यक्तियों का पीएफ टी टेस्ट हुआ तथा 145 व्यक्तियों की थायराइड शुगर आदि की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर में डॉ दीपक चोपड़ा अस्थमा रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अमोल सिंघल कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर रोहित खंडेलवाल किडनी रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती रेनू अग्रवाल ने सर्वप्रथम अतिथियों को मंचासीन कराने के बाद मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करवाया तदुपरांत मंचासीन अतिथियों का परिषद परिवार के सदस्य द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए स्वागत किया गया तत्पश्चात शिविर में आए सभी डॉक्टरों ने अपनी चिकित्सकीय सेवाऐं प्रदान करते हुए शिविर में हुए मरीजों का परीक्षण कर उपचार शुरू किया। शिविर में पाथ काइंड पैथ लैब के सहयोग से शुगर व थायराइड की नि:शुल्क जांच की गई। अंत में सभी अतिथियों की सहभागिता पर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंघल व शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में शाखा की मातृशक्ति श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती सपना पांडे ,श्रीमती सपना शर्मा, श्रीमती रेनू सिंघल ,श्रीमती अर्चना जैन, श्रीमती पूनम भाटिया, श्रीमती मोना सिंघल, श्रीमती नुपुर गोयल, श्रीमती ऋतु नागपाल ,श्रीमती पूनम अग्रवाल आदि व शाखा संरक्षक केबी चतुर्वेदी, नीरज अग्रवाल, सुरेश बंसल , हरिओम अग्रवाल, कपिल भाटिया, नीरज जैन ,संजय सिंघल, अशोक जैन ,नीरज गोयल, राजकुमार सिंघल, राजकुमार सेतिया व अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, सचिव नवीन गुप्ता, योगेश अग्रवाल, ङा वीरेन्द्र गुप्ता, शैलेश विरमानी,रविंद्र मित्तल, दीपक अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment