---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 11, 2023

खेल विभाग ने कृषि विभाग को तथा मेडिकल कॉलेज ने नगर पालिका को हराकर सेमीफायनल में प्रवेश किया


कपिल यादव की 72 रनों की तबडतोड़ बल्लेबाजी की बदौलत सेमी फायनल मे किया प्रवेश

शिवपुरी- श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में आज से म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी के तत्वाधान में खेल और युवा कल्याण विभाग के सहयोग से अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पांचवे दिन पहला मैच खेल विभाग एवं कृषि विभाग के बीच खेला गया, जिसमें खेल विभाग ने टॉस जीत कर कृषि विभाग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कृषि विभाग ने पहले बाल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सूरज ने 12 रन, योगेन्द्र ने 46 रन, रोहित ने 46 रन एवं राहुल ने 30 रनों की बदौलत 157 रन बनाए। 

खेल विभाग की ओर से सुजीत ने 2, देवेन्द्र ने 2, विकेट दिनेष गोखे ने 1 विकेट लिया कृषि विभाग द्वारा दिये गए, 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल विभाग की ओर से कपिल यादव ने 73 रन, अरूण सिंह ने 15 रन, सुजीत ने 27, कृष्णकांत खरे ने 7 व अषोक के 8 रनों की बदौलत यह मैच आसानी से 12 ओवरों में जीत कर सेमीफायनल में प्रवेश किया। आज के मैच में 72 रन बनाने पर कपिल यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार हिम्मत सिंह सोनवार ने दिया। दूसरा मैच नगर पालिका एवं मेडिकल कॉलेज के बीच खेला गया।

मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया। निर्धारित 15 ओवर में मेडिकल कॉलेज की टीम ने 08 विकेट खोकर 122 रन बनाए, जिसमें गौरव मीना ने सर्वाधिक 57 रन व विष्वजीत ने 11 रनों का योगदान दिया। नगर पालिका की ओर से धर्मेन्द्र, आशीष व सचिन ने 2-2 विकेट तथा दिलीप व प्रदीप ने 1-1 विकेट लिया। मेडीकल कॉलेज के दिये गये 123 रनों का पीछा करने उतरी नगर पालिका की पूरी टीम 57 रन ही बना सकी। मेडिकल कॉलेज की ओर से शादाब खान ने 5 विकेट, अमित 1, भंवर 1- विकेट लिये। आज के दूसरे मैच में सर्वाधिक विकेट 4 लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार हिम्मत सिंह सोनवार ने दिया।


      आज के टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि, लिपिक संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, क्रिकेट अकादमी के कोच अरूण कुमार सिंह, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, लिपिक संघ के हिम्मत सिंह सोनवार, बलवंत सिंह परिहार, संरक्षक गिरीश मिश्रा मामा उपस्थित रहे। मैच में एम्पायरिंग, खेल विभाग के प्रशिक्षणार्थी खिलाडिय़ों द्वारा व स्कोरिंग कमल सिंह बाथम ने की। कमेंट्री में सतेन्द्र चतुर्वेदी, योगेन्द्र शर्मा, कमल सिंह बाथम ने सहयोग किया। पहला सेमीफायनल मैच कलेक्ट्रेड 11 व खेल विभाग के बीच व दूसरा सेमीफायनल मैच पुलिस विभाग व मेडिकल कॉलेज के बीच खेला जायेगा।

No comments: