---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, January 11, 2023

ग्राम लुकवासा में निकाली गई भव्य सद्भावना यात्रा एवं महान सत्संग समारोह का हुआ आयोजन


शिवपुरी-
सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा लुकवासा जिला शिवपुरी में सद्भावना यात्रा सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज जी की शिष्या महात्मा अंबालिका वाई जी महात्मा दयावती वाई जी महात्मा सुनिधि वाई के मार्गदर्शन में निकाली गई जिसमें लुकवासा एवं सभी क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या लोग सद्भावना यात्रा में सम्मिलित हुए सद्भावना यात्रा का उद्देश्य मानव समाज मे शान्तिआपसी प्रेम और भाईचारा हो, यह अध्यात्म ज्ञान से ही संभव है, मानव अपने को जाने और जीवन में सुख शांति आनंद को प्राप्त कर सके। 

सद्भावना यात्रा का लुकवासा ग्राम के वर्तमान सरपंच और ग्रामवासियों ने फूल माला से सभी संतो का जगह-जगह स्वागत किया। श्रीराम कथा सत्संग समारोह के प्रथम दिन महात्मा अंबालिका वाई ने अपने विचार रखते हुए बताया मानव जीवन का सार अध्यात्मिक भक्ति है वह मानव के हृदय के अंदर है जो मानव को इस संसार में और परलोक मे सुख देने वाली है वह भक्ती समय के सदगुरु बिना प्राप्त नही होती, सदगुरु की पहचान आत्मज्ञानी संतो के सानिध्य एवं सत्संग द्वारा होती है, महात्मा दयावती वाई ने वताया भगवान की कृपा होती है तव हमे संत मिलते है महात्मा सुनिधि वाई ने विचार रखते हुए वताया धर्मशास्त्र हमे सत्संग सुनने की प्रेरणा देते है।

No comments: