---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, February 20, 2023

सिविल जज में चयनित शुभम जैन का परिजनों सहित समाजजनों ने किया सम्मान


शिवपुरी-
सिविल जज में चयनित होकर शिक्षा के क्षेत्र मे सदैव अग्रणी रहने वाले शिवपुरी जैसवाल जैन समाज में देदखुर परिवार के उदीयमान नक्षत्र शुभम जैन सुपुत्र देवेन्द्र जैन (आर.आई. राजस्व)एवं श्रीमती नीरजा जैन और परिवार का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सिविल जज बनने पर शिवपुरी जैसवाल जैन समाज के अध्यक्ष रामदयाल जैन (मावा वालों), संजीव जैन अध्यक्ष भारत विकास परिषद्  शाखा शिवपुरी एव पुरुषोत्तम चन्द जैन ने माल्यार्पण कर शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। वात्सल्य समूह के संस्थापक सचिव अजय जैन शिक्षक ने शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ महेंद्र जैन भैयन पूर्व अध्यक्ष वात्सल्य समूह, संजीव जैन  अध्यक्ष भारत विकास परिषद एवं पूर्व महासचिव वात्सल्य समूह, पं. रिषभ चंद जैन शिक्षक पूर्व कोषाध्यक्ष वात्सल्य समूह, नरेश जैन महरोली, दिनेश जैन महरौली, पवन जैन बाकड़े आदि वरिष्ठ जनों ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।

No comments: