Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, February 25, 2023

एबीएस सेफ्टी चैलेंट कैम्प : बजाज प्लेटिना एबीएस ऑन तो फिसलना गॉन



नपाध्यक्ष व नगरीय जनप्रतिनधियों ने किया नई प्लेटिना 110 एबीएस वाहन हुआ लांच

शिवपुरी-नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित यातायात प्रभारी रणवीर यादव व नगर पालिका के चुने गए जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रसिद्ध एबीएस सेफ्टी चैलेंज कैम्प में दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज के नए वाहन बजाज प्लेटिना एबीएस ऑन तो फिसलना गॉन के रूप में नई प्लेटिना 110 एबीएस को स्थानीय पोहरी रोड़ स्थित बस स्टैण्ड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लांच किया गया। कार्यक्रम में के.के.सेल्स एण्ड सर्विस के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल, आलोक अग्रवाल व श्रेय अग्रवाल तथा मैनेजर कुलदीप वर्मा, राजेश संत एरिया मैनेजर सुमित शर्मा के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात बजाज 110एबीएस वाहन की खूबियों के बारे में उपस्थित जनता जनार्दन को बताया गया। जिसमें बताया कि बजाज कंपनी अपने मोटरसाईकल ग्राहकों की सेफ्टी को लेकर हमेशा से बहुत गंभीर रही है इसलिए बजाज ने दुनिया में पहली बार 110 सीसी एबीएस यानीं एंटी लॉक ब्रकिंग सिस्टम वाली प्लेटिना 110 एबीएस लॉन्च की है।

इसको अनुभव करने के लिए बजाज कंपनी के अधिक्रत डीलर के.के.सेल्स गुना के द्वारा इस नए प्लेटिना 110 एबीएस सेफ्टी चैलेंज कार्यक्रम में सेफ्टी चैलेंज कार्यक्रम में नि:शुल्क हिस्सा ले रहे सभी वाहन चालकों ने इस वाहन की खूबियों को ना केवल जाना बल्कि इसे राईड करके भी देखा। यह 110 एबीएस वाहन रोमांच से भरे खराब रास्ते पर खुद मोटरसाइकल चला कर एबीएस और नॉन एबीएस गाड़ी की सेफ्टी का लाइव अनुभव प्राप्त किया जिसमें वाहन खरीददार को मौके पर ही सुनिश्चित ईनाम और स्वल्पाहार की सुविधा प्रदान की गई। कई ऐसे वाहन चालक जो अपने वाहन को एक्सजेंच करना चाहते है उन्हें भी सुविधाऐं प्रदान करते हुए कोई भी वाहन चालक अपना वाहन एक्सचेंज के लिए यहां लेकर भी आए और ऑन-द-स्पॉट बुकिंग करके नयी बजाज प्लेटिना 110 एबीएस एवं न्यूनतम पंजीयन जमा राशि के साथ 2,990 की स्मार्ट वाच फ्री घर ले जाये, यहां वाहन खरीदी के लिए न्यूनतम डाउनपेमेंट 14,990 रखा गया। 

कई ऐसे वाहन चालक जिन्होनें वाहन की खूबियों को देखा तो उन्होंने मौके पर ही खरीदी को लेकर पंजीयन भी कराया। नई प्लेटिना 110 एबीएस वाहन की खरीदी, फायनेंस, एक्सचेंज एवं ऑफर आदि को लेकर एबी रोड़ स्थित बजाज दुपहिया वाहन के अधिकृत विक्रेता के.के. सेल्स एण्ड सर्विस पर पहुंचकर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व यातायात प्रभारी रणवीर यादव सहित नगर पालिका के चुने गए जनप्रतिनििधयों एवं मीडियाकर्मियों का बजाज वाहन की ओर से आभार प्रकट करते हुए उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन श्रेय अग्रवाल, राजेश संत, कुलदीप वर्मा मैनेजर, सुमित शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment