Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 21, 2023

मप्र में निकाली जा रही विकास यात्रा जन-जन की यात्रा है : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया




लुकवासा में जनसभा को किया संबोधित, विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमि पूजन

शिवपुरी-प्रदेश में संचालित की जा रही विकास यात्रा जन-जन की यात्रा है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ग्वालियर-चंबल संभाग का नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है, मेरे द्वारा आगे भी इसी प्रकार से क्षेत्र के विकास के लिए नेतृत्व प्रदान किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि 3.50 हजार करोड़ रूपए की लागत से शिवपुरी, कोलारस, लुकवासा, बदरवास, गुना से देवास तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नई विद्युत योजना बनाई गई है। इस योजना अंतर्गत शिवपुरी जिले के लिए पहले किश्त में चार नवीन 33/11 केव्ही के उपकेन्द्र की स्थापना की जाएगी। इन उपकेन्द्रों में नए पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए जाएगे। दो उपकेन्द्रों में पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता दोगुनी होगी। इसके साथ ही 245 करोड़ की लागत से 33 के.व्ही. 150 कि.मी. की विद्युत लाईन भी डाली जाएगी। उक्त बात कही केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो शिवपुरी जिले में विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और लुकवासा में विशाल जनसभा को संबोधित किया।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर वृक्षारोपण किया, उसके बाद कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला अध्यक्ष राजू बाथम और विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। विकास यात्रा लुकवासा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजनांतर्गत ग्राम रिजौदा निवासी शिवदयाल पुत्र वीरसिंह आदिवासी को अधिकार पत्र, आजीविका मिशन के 25 स्व.सहायता समूहों को 1 करोड़ की राशि का वितरण, लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत ग्राम लुकवासा निवासी कु.जाह्नवी चिडार पुत्री शिवकुमार चिडार को आश्वासन पत्र, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत ग्राम लुकवासा निवासी बलराम कुशवाह को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित हुए जिसमें केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवक-युवतियों को भी मंच से सम्मानित किया। 

इनमें सेवानिवृत्त शिक्षक, समाजसेवी माधव सिंह रघुवंशी, पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी बलवीर सिंह, कपिल धाकड़, सीताराम धाकड़, निर्विरोध निर्वाचित सरपंच नीलम आदिवासी, उपसरपंच बंदना रघुवंशी, खेल जूडो में राज्य स्तरीय सिल्वर मेडल लाने पर कु.लक्ष्मी राठौर को सम्मानित किया गया।

भूमिपूजन एवं लोकार्पण
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा जनपद कोलारस के लुकवासा में विकास यात्रा के दौरान 20 करोड़ 47 लाख 80 हजार की लागत के 16 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें 7 करोड़ 96 लाख रूपए की संयुक्त तहसील कार्यालय भवन रन्नौद का भूमिपूजन, 1 करोड़ 24 लाख रूपए की उपतहसील कार्यालय भवन खरई का भूमिपूजन, 4 करोड़ 72 लाख रूपए की लागत से नवीन 5 एमव्हीए 33/11 केव्ही उपकेन्द्र गोराटीला का भूमिपूजन, 1 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से नवीन 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर रामगढ़ का भूमिपूजन, 24 लाख 2 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर बेडारी का भूमिपूजन, 15 लाख 91 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर बेंहटा का भूमिपूजन, 

26 लाख 29 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर देहरोद, 24 लाख 11 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर खैरोना का भूमिपूजन, 25 लाख 32 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर डेहरवारा, 25 लाख 16 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर नेतवास, 24 लाख 59 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर चिलावद, 50 लाख रूपए की लागत की अमृत सरोवर भाटी, 37 लाख रूपए की लागत की अमृत सरोवर भडौता, 30 लाख रूपए की लागत की अमृत सरोवर राई, 53 लाख 25 हजार रूपए की लागत की अमृत सरोवर मितोजीकलां तथा 1 करोड़ 49 लाख 15 हजार रूपए की लागत से निर्मित आदर्श गौशाला निर्माण धर्मपुरा ग्राम पंचायत गौराटीला का लोकार्पण किया।

No comments:

Post a Comment