---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, February 21, 2023

सिविल जज में चयनित नेहार परिहार का समाजजनों ने किया स्वागत सम्मान

शिवपुरी- सिविल जज परीक्षा में चयनित होकर परिवार,समाज सहित शिवपुरी को गौरवान्वित करने वाली कु नेहा परिहार का अखिल



भारतीय क्षत्रिय महासभा ने अभिनंदन किया एवम परिवार को बधाई देते हुए बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की होनहार बिटिया कु नेहा एस. एस. परिहार(सेवानिवृत पी.ए.टू कलेक्टर शिवपुरी) की भतीजी एवम एन. एस. परिहार(सेवानिवृत प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी,सिंचाई विभाग)एवम श्रीमती शैल परिहारकी सुपुत्री है। नेहा ने एलएलबी-कॉलेज ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस, मोदी यूनिवर्सिटी, राजस्थान, 2016 एवम एलएलएम रिनेसेंस यूनिवर्सिटी, इंदौर, 2018 में किया एवम इसके बाद निरन्तर प्रयास किया। 5 मर्तबा बहुत नजदीक तक आकर असफल हो जाने के बाद भी कभी हिम्मत नहीं हारी। अपनी चूक के कारणों पर समीक्षा कर पूरे आत्मविश्वास के साथ सिविल जज जूनियर डिविजन 2021 दी जिसमे चयनित होकर 35वां स्थान प्राप्त किया है। नेहा ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुये कहा कि असफलता से निराश न हो बल्कि वजह तलाश कर दुगने उत्साह से मेहनत करे तो सफलता अवश्य मिलेगी।

No comments: