Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, March 29, 2023

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा घर से बिना बताये चले जाने पर नाबालिग बालिका को भोपाल से किया बरामद


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया द्वारा शिवपुरी के समस्त थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को ये निर्देश दिये जा रहे हैं कि लंबित अपराधों के निराकरण हेतु जल्द से जल्द कार्यवाही करें एवं गुमशुदा नाबालिग बालक बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु कार्यवाही करें। इसी तारतम्य में कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली द्वारा घर से बिना बताये कहीं चले जाने पर नाबालिग बालिका को भोपाल से दस्तयाव (बरामद)किया है।

फरियादिया द्वारा 23 फरवरी को थाने आकर रिपोर्ट किया कि मेरी 15 साल की नाबालिग बालिका बिना बताये कहीं चली गई है, लगता है कोई मेरी लड़की को बहला फुसला कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 121/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका की दस्तयाबी के लिए भरसक प्रयास किये गये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा बालिका की दस्तयाबी हेतु 2000 रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। 

अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे सूचना प्राप्त हुई की नाबालिग बालिका की लोकेशन भोपाल में है, सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया जो गतदिवस 28 मार्च को इस्लामी दरबाजा के पास से नाबालिग बालिका को दस्तयाब किया गया एवं सुरक्षित शिवपुरी लाया गया है। पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका से घटना के संबंध मे जानकारी ली जा रही है जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित भदौरिया, उनि. सुमित शर्मा, उनि. भावना राठौड़, आर. शिवान्शु यादव, आर. भूपेन्द्र यादव, म.आर. रश्मि भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment