Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, March 3, 2023

भव्य सद्भावना यात्रा के साथ शुरू हुआ सत्संग समारोह का आयोजन



मानव उत्थान सेवा समिति के आयोजन में पूर्व विधायक माखन लाल राठौर व नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने की शिरकत

शिवपुरी-मानव उत्थान सेवा समिति शिवपुरी के तत्वधान में मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के शिष्य संत महात्माओ द्वारा तीन दिवसीय संगीतमय राम कथा एवं सत्संग समारोह आयोजन के प्रथम दिवस सद्भावना यात्रा शहर में आपसी प्रेम भाईचारा हो सुख शांति का जीवन सभी का हो, इसका संदेश दिया गया और सभी भक्त समाज को सत्संग कथा में आने का निमंत्रण दिया गया यात्रा रैली को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा महात्मा ज्ञान युक्ता नंद जी, महात्मा अंबालिका वाई जी, महात्मा धर्मावती वाई जी, महात्मा सुनिधि वाई जी के सानिध्य में हरी झंडी दिखाकर यात्रा शुरू की गई जिसमें सभी भक्त समाज उपस्थित हुआ

जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष ओ पी शिवहरे एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कांची उपाध्याय व संगठन के सभी पदाधिकारियों ने स्वागत किया और जगह-जगह अन्य भक्तों ने संतों का स्वागत किया। सत्संग कथा का शुभारंभ माखनलाल राठौर पूर्व विधायक शिवपुरी ने दीप प्रज्वलित कर किया एवं अपने विचार भी रखें और सभी शहर वासियों को सत्संग में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान सत्संग में महात्मा ज्ञान युक्ता नंद जी ने अपने विचार रखते हुए बताया कि हमें अपने जीवन का कुछ समय भगवान भजन के लिए निकालना चाहिए, यह मानव जीवन प्रभु भक्ति के लिए मिला है, यह श्वास चल रहे हैं इसकी कीमत को हम नहीं जानते जब हमें समय के सद्गुरु मिलते हैं तो हमें इसका ज्ञान कराते हैं, जिस प्रकार गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी के अंदर होता है उसी प्रकार हमारे भगवान हमारे अंदर है बस हमें उन्हें जानने की आवश्यकता है। 

महात्मा अंबालिका भाई जी ने बताया कि जब हम सत्संग में आएंगे तो हमें यह जीवन का रहस्य समझ में आएगा और जीवन में सुख शांति आनंद का खजाना प्रकट हो जाता है, सत्संग बड़े भाग्य से मिलता है। महात्मा धर्मावती बाई जी ने बताया जब हमारे ऊपर भगवान की कृपा होती है तो हमें जीवन संतों का मिलना होता है महात्मा सुनिधि भाई जी ने बताया शास्त्रों का रहस्य  सत्संग से ही प्राप्त होता है।

No comments:

Post a Comment