Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, March 5, 2023

वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश अग्निहोत्री अभिनीत शार्ट फिल्म वेदना का प्रथम प्रदर्शन संपन्न


शिवपुरी-
शिवपुरी के कलाकारों द्वारा निर्मित शार्ट फिल्म वेदना का प्रथम सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म आधुनिकता की अंधी दौड़ में दम तोड़ रही पुरातन आदर्श संयुक्त परिवार व्यवस्था और उसके कारण हो रही बुजुर्गों की दुर्दशा पर केंद्रित है। सीमित संसाधनों से निर्मित इस शॉर्ट फिल्म वेदना में वरिष्ठ रंगकर्मी ब्रजेश अग्निहोत्री के अभिनय और भाव अभिव्यक्ति को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस फिल्म का निर्देशन श्री अमान खां द्वारा तथा पटकथा, संवाद व छायांकन श्री दिवाकर शर्मा द्वारा किया गया।

फिल्म के प्रदर्शन के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए साहित्यकार दिनेश वशिष्ठ ने कहा कि फिल्म देखते समय हॉल में रहा पिन ड्राप साइलेंस ही कलाकारों के अभिनय द्वारा छोड़े गए प्रभाव को प्रदर्शित करता है। इस लघु फिल्म में परिवार से दूर वृद्धाश्रम में रहने को विवश एक बुजुर्ग की भूमिका में बृजेश अग्निहोत्री वेदना की जीवित प्रतिमूर्ति दिखाई दे रहे थे। इस अवसर पर शिवपुरी के पूर्व सिविल सर्जन डॉ गोविंद सिंह व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हरिहर शर्मा,ने भी फिल्म की विषय वस्तु तथा कलाकारों के अभिनय कौशल व अमान खां के निर्देशन की सराहना की। स्मरणीय है कि यह शॉर्ट फिल्म ड्रामा डोज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है। 

इस अवसर पर दिवाकर शर्मा ने ड्रामा डोज के अगले प्रोजेक्ट प्रताडऩा की विषय वस्तु की भी जानकारी दी, साथ ही उपस्थित पत्रकारों को जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि ड्रामा डोज एंटरटेनमेंट का यू ट्यूब चैनल भी बनाया गया है। यूट्यूब चैनल की लिंक है। कार्यक्रम का संचालन विजय भार्गव व गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अशोक सक्सेना, अशोक ठाकुर, त्रिलोचन जोशी, धु्रव उपमन्यु, अशोक अग्रवाल, सौरभ दुबे, भूमि शाक्य, संजय आजाद, दुर्गेश गौड़, अजय जैन अविराम, राजकुमार चौहान, ललित शाक्य, रानू रघुवंशी, केके भार्गव, अशीष खटीक आदि सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्ध नागरिक व महिलायें उपस्थित रहीं। अंत में आभार प्रदर्शन अजय जैन अविराम द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment