---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, March 5, 2023

मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव पर जन अभियान परिषद द्वारा किया गया पौधारोपण


शिवपुरी।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत शासकीय माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं तथा नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड 37द्वारा पौधारोपण एवं पक्षियों के लिए पानी के सकोरे रखकर माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा ,महाविद्यालय के प्राचार्य महेंद्र कुमार ,जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव, विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

5 मार्च माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन जन अभियान परिषद द्वारा गठित प्रस्फुटन समितियां, नवाकुर संस्थाएं, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं द्वारा पौधारोपण, स्वच्छता कार्यक्रम ,सामूहिक श्रमदान, नशा मुक्ति अभियान आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है। विकासखंड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन द्वारा बताया गया कि जन अभियान परिषद माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर अपने ग्रामों एवं क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। 

इसी कड़ी में आज सीएमसीएलडीपी अंतर्गत बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू छात्रों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण कर माननीय मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन मनाया गया ।इस अवसर पर बोलते हुए जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा जी द्वारा बताया गया कि हम सभी को माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रेरणा लेकर एक पेड़ अवश्य लगाएं तथा अन्य लोगों को भी पेड़ लगाने  हेतु प्रेरित करें। स्वच्छता कार्यक्रम नशा मुक्ति अभियान एवं सामूहिक श्रमदान की गतिविधियां अपने-अपने ग्रामों एवम वार्डों में आयोजित करें। कार्यक्रम में  सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता केशव शर्मा, सच्चिदानंद गोस्वामी, पदमा शिवहरे, सुश्री सोनिका दांतरे, वीरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र राजपूत, हरिओम शर्मा, रितेश पाराशर, तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

No comments: