---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, March 13, 2023

महिला कमाण्डों के साहसिक प्रदर्शन देख दांतों तले दबी उंगलियां, तालियों से हुआ अभिवादन








शिवपुरी- 
गांधी पार्क में नारी शक्ति के रूप में आयोजित हम है देश के रक्षक संदेश के रूप में बाईकर्स महिला कमाण्डों के द्वारा हैरतअंगेज करतबों का यहां प्रदर्शन किया गया। इन बाईकर्स महिलाओ के साहसिक प्रदर्शन को देख मौजूद लोग दांतों तले उंगलियां दबाते हुए नजर आए और इनके साहसिक प्रदर्शन को देखते हुए तालियों की गडग़ड़ाहट से इन सभी की हौंसला अफजाई की। इस दौरान जो प्रदर्शन सीआरपीएफ कमाण्डो के द्वारा प्रदर्शित किए गए उसमें व्हीआईपी सेल्यूट, पिस्टल पॉजीशन, एकता मार्च, सीआरपीएफ फ्लैग, ऑल राउंड डिफेन्स, राईफल पॉजीशन, फ्लॉवर, बीम रॉल, एरॉवड हेड, लैडर, रैंम्प जम्प जिसमें जान हथेली पर रखकर आग के गोले से बाईकर्स का बाहर निकलना एवं राष्ट्रीय एकता के प्रतीक बिग पिरामड के रूप में हाथों में तिरंगा और सीआरपीएफ बल का झण्डा थामकर अद्भुत प्रदर्शन किए गए।

No comments: