Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 20, 2023

अनुष्का ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बनाया दोहरा शतक


खेल मंत्री के निर्देशन में जिला खेल अधिकारी व क्रिकेट कोच अरूण सिंह के द्वारा दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षण

शिवपुरी-मध्यप्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकेडमी शिवपुरी की खिलाड़ी अनुष्का शर्मा ने रिकोर्ड बनाते हुए 208 रन बना दिए। यह रिकोर्ड पारी अनुष्का ने एमपीसीए द्वारा आयोजित जे एस आनंद सीनियर महिला इंटर डिविजन टूर्नामेंट में उज्जैन के खिलाफ खेलते हुए बनायी। इन्दौर में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्वालियर डिविजन से खेलते अनुष्का ने उज्जैन के खिलाफ यह दोहरा शतक लगाया है।

मुख्य प्रशिक्षक अरुण सिंह द्वारा क्रिकेट के ऐसे गुर सिखाए है जिससे अकेडमी के सभी खिलाड़ी उच्च स्तर का प्रदर्शन कर रहे है। अरुण सिंह ने बताया है की अभी और मौके आएँगे जहाँ यह महिला खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाएगी। ऐसा प्रदर्शन रहा और कोचिंग में अच्छा किया तो भारत टीम में भी इन खिलाडिय़ों का खेलना तय है। 

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से महिला अकेडमी का संचालन शिवपुरी खेल परिसर में किया जा रहा है यह अकेडमी सभी सुविधाओं से सुसज्जित है और खिलाड़ी उसका लाभ ले रही है। खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे बताते है कि अरुण सिंह क्रिकेट के अनुभव एक्स्पर्ट कोच है। इनको स्पोर्ट्स बायोमैकेनिक्स का अच्छा ज्ञान है। जिसका लाभ इन महिला खिलाडिय़ों को मिल रहा है। इसी प्रकार प्रशिक्षक और खिलाड़ी मेहनत करते रहे और विभाग द्वारा ऐसे ही सभी सुविधाएँ मिलती रही तो एक दिन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवपुरी से जरूर निकलेगा। शिवपुरी में अनुष्का द्वारा दोहरे शतक से खिलाडिय़ों में हर्ष और उल्लास है।

No comments:

Post a Comment