---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, April 20, 2023

मप्र में जैन कल्याण बोर्ड गठन को लेकर सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.),शिवपुरी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




शिवुपरी-
सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.) जिला शिवपुरी के द्वारा मप्र में जैन कल्याण बोर्ड गठन की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को उनके दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के बन्धुजन मौजूद रहे जिन्होंने मप्र में जैन कल्याण बोर्ड गठन की पुरजोर मांग की।

यहां सौंपे गए ज्ञापन में सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.) जिला शिवपुरी के अध्यक्ष दिनेश जैन (कल्लू), कार्य.अध्यक्ष महेन्द्र जैन भैय्यन, महामंत्री सुरेन्द्र जैन (आमेाल)ने संयुक्त रूप से बताया कि मप्र में जैन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए, इसे लेकर ज्ञापन में बताया गया कि जैन समुदाय को भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा दिनांक 27.01.2014 को धार्मिक अल्प संख्यक के रूप में अधिसूचित किया गया था, जैन धर्म, शिक्षण व धार्मिक संस्थानों, संपत्ति एवं संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने और संपूर्ण राज्य में जैन धरोहर की देख-रेख व संरक्षण हेतु जैन समाज के सदस्यों सहित जैन कल्याण बोर्ड का गठन अति आवश्यक है। 

जैन समाज की मांग पर आन्ध्रप्रदेश सरकार द्वारा भी दिनांक 03.04.2023 को भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक के अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत जैन कल्याण निगम के गठन और जैन समाज से चेयरमैन मनोज कोठारी को नियुक्त करने के आदेश जारी किये गये है। इसी प्रकार से अब मप्र सरकार को भी जैन कल्याण बोर्ड गठन करने का कदम उठाना चाहिए और इस ओर शीघ्र गठन कर घोषणा की जावे। 

इस दौरान जैन कल्याण बोर्ड गठित किए जाने की मांग को लेकर यहां ज्ञापन सौंपने वालों में सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.)जिला शिवपुरी के कोषाध्यक्ष अतुल जैन, उपाध्यक्ष वाय.के.जैन, जयप्रकाश जैन, गोपिन्द्र जैन, धर्मेन्द्र जैन, रीतेश जैन सांखला, संगठन मंत्री आगम जैन (मंगलम लॉज), सह मंत्री अनुराग जैन पटवारी, संदीप जैन पारख, पंकज जैन,अजीत सिंघई,भीकम चंद जैन ,प्रमोद जैन,महेंद्र पल्लीवाल,सक्षम जैन पत्ते वाले आदि शामिल रहे।

कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने इस मामले में संबंधित ज्ञापन को माननीय मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने और शीघ्र मप्र में जैन कल्याण बोर्ड गठन हेतु पत्र व्यवहार किया जाएगा, ऐसा आश्वासन उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों को दिया है जिस पर सकल जैन समाज महापंचायत समिति(रजि.) शिवपुरी के द्वारा इस आश्वासन पर इस मामले में कलेक्टर के प्रति गहन संवेदना बरती जाने पर आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment