Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, April 19, 2023

थीम रोड़ पर कब्जा कर कारोबार करने वालों पर यातायात व नपा ने की जुमाने की कार्यवाही




शिवपुरी-
शहर की मुख्य थीम रोड़ पर किसी भी तरह से अतिक्रमण अथवा कब्जा कर कोई कारोबार ना किया जाए इसे लेकर कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका को निर्देश दिए गए थे। ऐसे में यहां थीम रोड़ पर कब्जा कर कारोबार करने वालों के खिलाफ यातायात प्रभारी रणवीर यादव एवं नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा अमले के साथ पहुंचकर थीम रोड़ का निरीक्षण किया गया जिसमें मुख्य थीम रोड़ पर ही मीट विक्रेता अपनी जालियों के साथ रोड़ पर रखकर अपना कारोबार कर रहे थे जिसे थीम रोड़ भी संकुचित हो रही थी और यातायात मार्ग में भी आने-जाने वालों को परेशानी महसूस हो रही थी, 

इसे देखते हुए मौके पर ही मीट मार्केट थीम रोड पर मीट बेचने वालों पर यातायात पुलिस व नगर पालिका की  संयुक्त कार्रवाई की गई जिसमें यहां मीट का कारोबार करने वालों का सामान जप्त कर ट्रेक्टर ट्रॉली में रखकर नगरपालिका भेजा गया साथ ही 2000 का जुर्माना भी किया गया है। इसके साथ ही यातायात विभाग व नगर पालिका का यह अमला आगे माधवचौक की ओर पहुंचा तो यहां थीम रोड पर टेंट लगाकर गन्ने का रस बेच रहे कुशवाह रस बहार पर 1000 रुपए के जुर्माने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही समस्त दुकानदार, फल, रस बहार व मिष्ठान सहित चाट हाथ ठेला संचालकों को निर्देश दिए गए है कि किसी भी हाल में थीम रोड़ पर कोई बेजा कब्जा कर कारोबार ना किया जाए अन्यथा इसी प्रकार से कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अन्य दुकानदारों को भी यातायात विभाग व नपा की टीम ने समझाईश दी।

No comments:

Post a Comment