---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 16, 2023

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा थीम रोड़ पर रैलिंग चुराने वाला तीन चोर


चुराई गई रैलिंग को पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से किया बरामद

शिवपुरी-शहर में कुछ समय से थीम रोड पर लगी रेलिंग के चोरी होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी, शहर के सौन्दर्यीकरण के प्रति जागरूक जनमानस भी इस बात से चिन्तित था। इस घटनाक्रम को संज्ञान में लेते हुये पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने अधीनस्थ अधिकारियों को चोरो का पता लगाकर उन पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये। इसी तारतम्य में एएसपी प्रवीण भूरिया एवं सीएसपी अजय भार्गव के मार्गदर्षन में टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया ने अपनी टीम को लगाया। 

कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी, जिसमें पुलिस ने रेलिंग चोर छोटू आदिवासी पुत्र पप्पू आदिवासी उम्र 23 साल, बलवीर आदिवासी पुत्र बादामी आदिवासी उम्र 35 साल, आशाराम आदिवासी नि.गण सहराना मोहल्ला बडौदी शिवपुरी को गिरफ्तार कर उनकी निषादेही पर कबाडे का काम करने वाले गयाजीत नि.बडौदी के यहॉ से 4 रेलिंग करीबन 25 फुट लम्बी रेलिंग को बरामद कर लिया है। पुलिस को और भी चोरी गई रेलिंग के बरामद होने की उम्मीद है जिसमें पकड़े गए चोरों से पूछताछ जारी है। इस रैलिंग चोर गिरोह को पकडऩे में कोतवाली पुलिस टीम के सउनि.अमृतलाल, प्र.आर.नरेश यादव, आर.भूपेन्द्र यादव, आर.शिवांषु यादव, आर.टिंकू सिंह, आर.भोले सिंह, प्र.आर.चालक सलीम खांन एवं आर.अजीत राजावत की। इस पर्दाफाश में महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments: