---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, May 29, 2023

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह कल लेंगे कार्यकर्ता बैठक


शिवपुरी
-मप्र के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं शिवपुरी,ग्वालियर एवं दतिया जिले के विधानसभा चुनाव प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया कार्यकर्ता बैठक लेने शिवपुरी आ रहे हैं।

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पं.श्रीप्रकाश शर्मा ने बताया कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह कल 31 मई को दोपहर 12 बजे गुना वायपास चौराहे के आगे होटल उदय बिलास पर शिवपुरी विधानसभा की कार्यकर्ता बैठक लेंगे। इस मीटिंग में बिधानसभा क्षेत्र क्र 25 शिवपुरी के समस्त ब्लॉक अध्यक्षगण, वरिष्ठ कांग्रेसजन, विधायक एवं पूर्व विधायकगण, नगर पालिका के वर्तमान एवं पूर्ब अध्यक्ष-उपाध्यक्षगण तथा हारे एवं जीते पार्षदगण, शहरी एवं ग्रामीण दोनो जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, मण्डलम-सेक्टर एवं मतदान केन्द्र के पदाधिकारियों सहित समस्त बीएलए गण इस बैठक में भाग लेंगे। 

बैठक के बाद 2.30 बजे पत्रकार वार्ता होगी और 3 से 4 बजे तक राहुल भैया बरिष्ठ कांग्रेसजन एवं प्रमुख लोगों से अकेले में चर्चा करेंगे, उसके बाद राहुल भैया पोहरी प्रस्थान करेंगे। शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा जौली ने मण्डल-सेक्टर के पदाधिकारी एवं बीएलए गणों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र की पूरी तैयारी के मीटिंग में पधारें।

No comments: