---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, May 28, 2023

राज्यमंत्री प्रहलाद भारती, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने किया स्वागत


शिवपुरी- 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत द्वारा निकाले गए प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग युवा स्वयंसेवक का पथ संचलन जैसे ही तात्याटोपे समाधि से प्रारंभ हुआ, तभी मप्र शासन के राज्यमंत्री प्रहलाद भारती व परिजनों के द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही प्रथम वर्ष प्रशिक्षण वर्ग में भाग ले रहे स्वयं सेवकों के इस पथ संचलन को लेकर बैनर-पोस्टरों से भी उनका अभिवादन किया गया। इसके साथ ही यहां भापा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के द्वारा भी अपने सहयोगी साथियों के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के युवा स्वयं सेवकों का पथ संचलन में भाग लेने पर पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया। यहां दिलीप मुदगल के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक व सहयोगीगण मौजूद रहे जिन्होंने पथ संचलन की शुरूआत के साथ ही पुष्पवर्षा करते हुए घोष के साथ निकल रहे पथ संचलन का बड़ी आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस स्वागत समारोह के आगे ही युवा समाजसेवी लवलेश जैन चीनू के द्वारा भी अपने साथियों के साथ मिलकर रेड कारपेट के साथ पथ संचलन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया जिसमें उनके बच्चे व परिजन शामिल रहे।

No comments: