---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, May 30, 2023

शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास सीएम राइज विद्यालय : सांसद डॉक्टर के पी यादव


सांसद डॉक्टर के पी यादव ने किया सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण

शिवपुरी-केंद्र में मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांसद डॉक्टर के पी यादव सरकार की उपलब्धि को लेकर क्षेत्र के भ्रमण पर हैं। इस अवसर पर सांसद श्री यादव शिवपुरी विधानसभा के ग्राम पंचायत गणेश खेड़ा में स्थित सीएम राइज विद्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने स्टाफ व छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर संवाद किया। सांसद श्री यादव ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया एवं छात्रों द्वारा निर्मित कलात्मक कलाकृतियों को देखा एवं उन्हें बनाने वाली छात्राओं से चर्चा करते हुए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। 

सांसद डॉक्टर के पी यादव ने सभी छात्र छात्राओं से परिचय प्राप्त करते हुए अपने बचपन की बातें बताते हुए कहा कि पहले की शिक्षा व्यवस्था और अब की शिक्षा व्यवस्था में काफी अंतर आ चुका है आज हमारी सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है आज गांव में बच्चे उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर सकें इसके लिए सरकार ने सीएम राइज स्कूलों की स्थापना की है, ठीक उसी प्रकार पीएम मोदी द्वारा पीएम श्री योजना के अंतर्गत भी विद्यालयों का चयन किया गया है, इस प्रकार हमारी सरकार का प्रयास है शिक्षा के क्षेत्र में अधोसंरचनात्मक एवं शैक्षिणक गुणवत्ता में कोई समझौता नही होगा। इस अवसर पर सांसद डॉ केपी यादव ने हाल में घोषित हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय में अग्रगण्य छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।

No comments: