Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 29, 2023

परिजनों ने घर की वयोवृद्ध रामकली देवी का मनाया 102वां जन्मोत्सव


शिवपुरी-
परिवार की संरक्षणदाता के रूप में 103 वर्षीय श्रीमती रामकली देवी गुप्ता(बरसैंया) पत्नि स्व. भैयालाल गुप्ता का जन्मोत्सव बामौरकलां स्थित निवास पर परिजनों के द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर परिजन पूर्व बीआरसीसी रामसनेही गुप्ता के साथ पुत्रवधु एवं पौत्र वधुओं ने मिलकर इस आयोजन की रूपरेखा तय की और सभ्ीाी लोगों ने सर्वप्रथम वयोवृद्ध श्रीमती रामकली देवी गुप्ता का माल्यार्पण करते हुए तिलक लगाकर केक काटा गया। इस अवसर श्रीमती सुमन बरसैंया अंतर्राष्ट्रीय महिला वैश्य जिला इकाई समिति शिवपुरी की जिलाध्यक्ष है साथ ही वह गहोई वैश्य समाज महिला मण्डल शिवपुरी की महामंत्री का दायित्व भी संभाल रही है जिनके द्वारा अपने सभी परिजनों के साथ अपने परिवार की संरक्षिका श्रीमती रामकली देवी गुप्ता का जन्मोत्सव कार्यक्रम परिजनों के बीच मनाया गया और वृयोवृद्ध माताजी के स्वस्थ, दीर्घायु होने की प्रार्थना ईश्वर से की गई। अंत में सभी ने मिलकर मिष्ठान का वितरण करते हुए जन्मोत्सव की खुशियां बांटी।

No comments:

Post a Comment