Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 29, 2023

राज्यमंत्री प्रहलाद भारती ने धौलागढ् एवं सेवढा में बांटी नि:शुल्क पुस्तकें


शिवपुरी/पोहरी-
विधानसभा क्षेत्र के धौलागढ एवं सेवढा के शासकीय हायर सेकेण्डुरी स्कू।ल में कक्षा 09 से 12 तक के छात्र.छात्राओं को निशुल्की पाठ्य पुस्त्कों का वितरण किया गया। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश पाठ्य पुस्तपक निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा एवं पोहरी के पूर्व विधायक प्रहलाद भारती उपस्थित रहे। धौलागढ् हायर सेकेण्डरी स्कूल में सर्वप्रथम भारती द्वारा मॉ सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वाती वंदना का गायन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को निशुल्क पुस्तकें वितरित की गयी। छात्रा कु. जली यादव द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत की प्रस्तुित दी गयी। 

इस वर्ष कक्षा 12 में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली छात्रा कु. चंद्रिका पाराशर एवं अंशुल शर्मा एवं कक्षा 10 के छात्र लवकुश शर्मा एवं पुष्पे्न्द्र धाकड को सम्मानित किया। सेवढा हायर सेकेण्डरी स्कूल में कक्षा 12 वी की छात्रा कु. मोनिका तोमर दिव्यांश धाकड, सुमित प्रजापति, कु. राधिका तोमर, सौरभ धाकड, कक्षा 10 वी के छात्र पुष्पेन्द्र धाकड, प्रदीप आदिवासी, राज धाकड, अर्जुन आदिवासी, कक्षा 11 के छात्रा लवली शर्मा, गगन धाकड सहित दोनों स्कूलों में लगभग एक सैकडा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री भारती ने कहा कि म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम की सभी पुस्तकें केन्द्रीय विद्यालयों में पढाई जाने वाली एनसीईआरटी की पुस्तकें एक समान ही है। सभी छात्रों को समय पर पुस्तक उपलब्ध हो, भाजपा सरकार का यही प्रयास है। कार्यक्रम में मंडल महामंत्री पिठ्ठू मोंगिया, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. मंगल सिंह धाकड़, बल्ली चौधरी, सुभाषपुरा के पूर्व सरपंच सीताराम धाकड़ सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक, अन्य स्टॉभ सहित छात्र छात्राऐं उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment