---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, June 9, 2023

54 दिवस से चल रही क्रान्तितीर्थ प्रतियोगिता के तहत हुई दौड़ प्रतियोगिता


शिवपुरी-
बीती 54 दिनों से चल रहे क्रांतितीर्थ अभियान के तहत दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों, बच्चियों, युवाओ और युवतियों ने सभी ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। यहां भारत माता के गगनभेदी नारो ने दौड़ प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों की सारी थकान मिटा दी, यह एक अद्भुत कार्यक्रम हुआ जिसमें 100 से अधिक बच्चों ने आज प्रतियोगिता में भाग लिया, इस दौड़ प्रतियोगिता में शादी शुदा महिलाओं गृहिणियों ने भी दौड़ में भाग लेकर अपनी देश भक्ति का प्रगटीकरण किया। 

यहां एक दौड़ बलिदानियों के नाम से नगर में जबरदस्त वातावरण बना। वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार प्रमोद भार्गब ने झंडी दिखा दौड़ की शुरुआत की। यहां साहित्य परिषद के जिलाध्यक्ष भाई प्रदीप अवस्थी, संभागीय सह संयोजक डॉ योगेंद्र शुक्ल, प्रदीप रावत, रामेश्वर गुप्ता, बबलू जाट, गोलू लोधी, आशीष खटीक, रजनी राठौर, धर्मेंद्र धाकड़ सभी ने खूब परिश्रम किया और दौड़ को सफल बनाया।

No comments: