Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 8, 2023

पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस लाईन प्रशक्षण भवन में खोला गया स्टडी एवं लर्निंग सेंटर


पुलिस अधीक्षक रघुवंशी प्रसाद ने बच्चों के साथ मिलकर किया सेंंटर का उद्घाटन

शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन शिवपुरी के प्रशिक्षण हॉल मे पुलिस परिवार के बच्चों के लिये स्टडी एवं लिर्निंग सेंटर की स्थापना की गयी है, जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा किया गया है। इस लर्निंग सेंटर का लाभ शिवपुरी पुलिस परिवार के बच्चों को मिल सकेगा। पुलिस परिवार के बच्चों को लाइब्रेरी, कम्युटर शिक्षा, कम्प्युटर पर हिंदी एवं इंग्लिश टाइपिंग, कैरियर काउंसलिंग एवं विभिन्न विषयों मे कोचिंग आदि के लिये बाहर नहीं जाना पड़ेगा, यह सारी सुबिधायें अब पुलिस लाइन मे स्थापित हुए स्टडी एवं लर्निंग सेंटर के माध्यम से पुलिस परिवार के बच्चों को नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।

स्टडी एवं लर्निंग सेंटर में पुलिस अधीकारियों एवं कर्मचारियों की विषयों मे उपलब्धियों के आधार अलग-अलग विषयों मे कोचिंग क्लासेस देंगे एवं समय-समय पर की कोचिंग क्लासेस व स्कूलों से गेस्ट के तोर पर विभिन्न विषयों के शिक्षकों को बुलाकर उनके विषयों पर कोचिंग देकर बच्चों के डाउट क्लियर किये जाऐंगे। सेंटर मे पुलिस परिवार के बच्चों के लिये स्कूली शिक्षा की किताबें उपलब्ध रहेंगी जिनके माध्यम मे पुलिस परिवार के छात्र छात्राऐं अपनी स्टडी को आगे बढ़ा सकते हैं। लर्निंग सेंटर के माध्यम से पुलिस परिवार के बच्चों के समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग कराई जाकर उनके अज्वल भविष्य के लिये अभी से तैयारी कराई जा सकेगी।

नव स्थापित स्टडी एवं लर्निंग सेंटर मे छात्र छात्रओं के लिये लाइब्रेरी की स्थापना की गई है जिसके माध्यम से बच्चे अपनी पढ़ाई को आगे ले जा सकते हैं। स्टडी एवं लर्निंग सेंटर पुलिस लाइन के लिये एक सुनहरी पहल है जिससे शिवपुरी पुलिस परिवार के बच्चों को सीधा लाभ मिलेगा जिससे बच्चे अपना भविष्य की तैयारी मे अग्रसर होंगे व आगामी परिक्षाओं के लिये भी तैयार होंगे। इस अबसर पर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह, रक्षित निरीक्षक अनिल कबरेती, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अमित भदौरिया, थाना प्रभारी यातायात सूबे. रणवीर यादव, सूबे. पुलिस लाइन भानु प्रताप एवं पुलिस परिवार के बच्चे उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment