---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Sunday, June 4, 2023

ऋषिकेश से नौ दिवसीय सुंदरकांड भागवत कथा यात्रा से लौटी जानकी सेना


आनंद घाट पर जानकी सैनिकों ने लिया गंगा सफाई का संकल्प

शिवपुरी। सुंदरकांड और कई तरह के सामाजिक सेवा प्रकल्प और सुंदरकांड के माध्यम से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले संगठन अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन का राष्ट्रीय महाभियान सुंदरकांड का 492 बा मुख्य तीर्थ क्षेत्र सुंदरकांड एवं श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ऋषिकेश उत्तराखण्ड के ब्रह्मपुरी आश्रम श्रीराम तपस्थली पर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास के मुख्य सानिध्य में धूमधाम से आयोजित किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कथाचार्य पंडित विजय कुमार कटारे जी के मुखारविंद से किया गया। 9 दिवसीय इस यात्रा में गंगा दशहरा, निर्जला भीमसेनी एकादशी जैसे उत्सवों के साथ-साथ स्वच्छ भारत अभियान की परिकल्पना को साकार करते हुए सभी जानकी सैनिकों ने गंगा जी के आनंद घाट पर जमकर सफाई की और पावन गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली। इस महा आयोजन के यजमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत- रक्षा रावत एवं बाग वाले परिवार थे। श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के पूरे 7 दिन तक लगातार अलग-अलग राज्य और स्थलों से संत जन पधारे जिन्होंने कथा का श्रवणपान किया और अपने आशीर्वचन भी दिए। आयोजन के दौरान बाग वाले रावत परिवार के अलावा शिवपुरी के डेढ़ सैकड़ा से अधिक जानकी सैनिक मौजूद रहे। पधारे हुए संतों में मुख्य रूप से संत अजय महाराज भैया जी स्थान रामटेक, संत रामेंश्वरा नाथ राजस्थान, रमाबल्लभ भट्ट सचिव गौ गंगा समिति ऋषिकेश, उमेश सती बद्रीनाथ, बृजेश सती बद्रीनाथ, महामंडलेश्वर प्रेमानंद शास्त्री श्री कृष्ण हरीधाम हरिद्वार, साध्वी सुश्री कृष्णा किशोरी जी,रवि प्रपन्नाचार्य शास्त्री जी आदि के अलावा 100 से अधिक संतजन पधारे थे।

No comments: