---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 4, 2023

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह होटल मातोश्री में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंचासीन अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत प्रदेश प्रवक्ता सुभाष शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर एवं महिला मोर्चा प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शॉल श्रीफल व पुष्प हार पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी के द्वारा व्यक्त किया गया। उद्बोधन के क्रम में मंचासीन अतिथियों ने पूर्ण समर्पण भाव से एकजुट होकर कर्मचारी हित में कार्य करने की बात पर बल दिया। तदोपरांत मंचासीन अतिथियों के द्वारा जिले ब्लॉक एवं तहसील के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भैट कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया। कार्यक्रम का सफल व प्रभावी संचालन जिला प्रवक्ता महावीर मुदगल ने एवं आभार सचिव सुनील गुप्ता ने व्यक्त किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा, संभागीय सचिव धर्मेंद्र जैन अमोल, मार्गदर्शक इंजी.पवन जैन, पेंशनर एसोसिएशन संघ के जिलाध्यक्ष व मार्गदर्शक अशोक सक्सेना, संयुक्त मोर्चा गुना के जिलाध्यक्ष आलोक नायक, प्रदेश सचिव अरविंद सरैया,कार्य कारी अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, प्रवक्ता महावीर मुदगल, महामंत्री कमलाकांत कोठरी, संगठन मंत्री दीपक शाक्य, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष यासिर शेख, जिला उपाध्यक्ष अनिल मलावरिया, अन्य संगठनों से पधारे हुए अतिथियों में गोविंद अवस्थी, प्रकाश पांडे ,दुर्गा प्रसाद ग्वाल, मोहम्मद राशिद ,दुबे जी बाथम, राजेंद्र जैन, नागेंद्र रघुवंशी, मोतीलाल खंगार, सहित मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मनोनीत  विभागाध्यक्षों में सर्व श्री जावेद अली, पशु चिकित्सा से श्रीमती अंजना गौर, आयुष से जितेंद्र सविता, क्क ॥ श्व से कालीचरण झा, सचिव प्रकोष्ठ से नीलेश दुबे, रोजगार प्रकोष्ठ से लखन कोटिया नगर पालिका से शक्ति धौलपुरिया, आउट सोर्स से सुहैल खान, से मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्षों में शिवपुरी से शकील अहमद खान, नरवर से उमाशंकर चौरसिया, पोहरी से राजेश चौरसिया, कोलारस से विक्रम व्यास, करेरा से मुरारी राय, पिछोर से अजय श्रीवास्तव, एवं खनियाधाना से फूल सिंह कोली, तहसील अध्यक्षों में शिवपुरी से सुरेश सिंह जादौन, पोहरी से मनमोहन जैन, पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment