Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, July 29, 2023

ग्वालियर जाकर जरूरतमंद को रक्तदाता धर्मेन्द्र किया रक्तदान


शिवपुरी।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। जिस व्यक्ति को रक्त की जरूरत है और उसे सही समय पर रक्त मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। शहर में अनेक समाजसेवी व जागरूक नागरिक है जो समय पडऩे पर जरूरतमंद को अपना रक्तदान कर उसका जीवन बचाने में अहम योगदान निभाते हैं। ऐसे ही एक शख्स जिनका नाम धर्मेंद्र सेन है उन्होंने एक जरूरतमंद को ग्वालियर जाकर रक्तदान किया।

बता दें कि शिवपुरी की रहने वाले 16 वर्षीय रेनू सेन का गले का आपरेशन होना था। इस आपरेशन के लिए वह ग्वालियर अस्पताल में भर्ती थी। आपरेशन से पहले बी प्लस ब्लड की आवश्यकता थी जो नहीं मिल रहा था। जब इसकी सूचना धर्मेंद्र सेन को लगी तो वह तुरंत ग्वालियर पहुंचे और रक्तदान किया। रक्तदान के बाद धर्मेंद्र ने कहा कि जो दूसरा का दर्द पहचाने वही सच्चा इंसान है। रक्तदान कोई छोटा दान नहीं होता रक्तदानी तो सबसे महान है। धर्मेंद्र ने अन्य लोगों से भी अपील की कि रक्तदान कर इंसानियत का उंचा नाम करो फिर खून का रिश्ता जुड़ जाएगा।

No comments:

Post a Comment