नव युवा श्रद्धेय पुनीत जी शर्मा व्यासपीठ से श्रवण कराऐंगें श्रीमद् भागवत कथा, निकलेगी कलश यात्राशिवपुरी-शहर में धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से मित्तल परिवार शिवपुरी के द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ स्थानीय माधवचौक चौराहा स्थित श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण से आज बुधवार 19 जुलाई को किया जाएगा। इसकी शुरूआत प्रात: 9 बजे यह कलश यात्रा माधवचौक से होकर कथा स्थल शगुन वाटिका पहुंचेगी जहां ओजस्वी वाणी में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन नव युवा श्रद्धेय पुनीत जी शर्मा के मुखारबिन्द से किया जाएगा।
इस दौरान कथा में शामिल मित्तल परिवार के मुख्य यजमान श्रीमती सुशीला देवी मित्तल पत्नि स्व.श्री रामजी लाल मित्तल (लोहे वाले) सहित मनोज मित्तल, उमेश मित्तल आदि परिवार शामिल रहेगा। इसके साथ ही कथा में आचार्यत्व गुरूदेव आचार्य पं.महावीर जी (वास्तु,ज्योतिष,पितृदोष विशेषज्ञ) नागदा, श्योपुर के द्वारा किया जाएगा।
कथा के विभिन्न प्रसंगों का श्रवण प्रतिदिन कथा स्थल शगुन वाटिका पर होगा जिसमें 19 जुलाई को प्रात: 9 बजे कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा महात्मय, 20 जुलाई को व्यास नारद संवाद एवं भगवान शुकदेव प्राकट्योत्सव, 21 जुलाई को ध्र्रुव चरित्र एवं श्रीप्रहलाद चरित्र कथा, 22 जुलाई को श्रीवामन अवतार, श्रीराम जन्म उत्सव, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा, 23 जुलाई को गोवर्धन पूजा होगी एवं छप्पनभोग दरबार सजेगा, 24 जुलाई को महारास प्रसंग एवं रूकमणी विवाह उत्सव मनाया जाएगा, कथा के 7वें दिन 25 जुलाई को सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत सार, परीक्षित, होली महोत्सव होगा एवं 26 जुलाई को हवन-पुर्णाहुति एवं भण्डारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा को विश्राम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment