---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Tuesday, July 11, 2023

अमरनाथ यात्रा में फंसे शिवुपरी के लोगों की मदद को आगे आई कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया


आईटीबीपी और डिप्टी कमिश्नर से कलेक्टर रवींद्र कुमार ने की चर्चा, मोबाईल पर लिया हालातों का जायजा

शिवपुरी। मध्यप्रदेश शाासन की कैबीनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की सहृदयता उस समय सामने आई जब उन्हें जानकारी मिली कि शिवपुरी के तीर्थयात्रियों का एक 12 सदस्यीय दल अमरनाथ यात्रा से लौटते समय हिमाचल प्रदेश के सरचू में फंस गया है इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कैबीनेट मंत्री के द्वारा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया व डीआईजी आईटीबीपी सुरिन्द्रर खत्री से चर्चा की और हालातों का जायजा लेकर हर संभव सहायता पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर सहित अन्य प्रशासनिक अमले के द्वारा सरचू में फंसे शिवपुरी के यात्रियों की सकुशल वापसी को लेकर प्रयास जारी है।

पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा सहित 12 लोग फंसे
अमरनाथ यात्रा पर गए शिवपुरी जनपद के पूर्व अध्यक्ष पारम रावत, उपाध्यक्ष अन्नी शर्मा सहित टिंकल जोशी, लकी रावत सहित 12 लोग शामिल है। यह पूरी टीम सरचू में फंसी होने की जानकारी खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को लगी तो वह आगे आई, उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से तत्काल मदद की गुहार लगाई, इस गंभीर मामले में कलेक्टर रवींद्र कुमार से भी देर रात खेल मंत्री सिंधिया ने बात की। जिन्होंने रात को ही करैरा आईटीबीपी के कमांडेंट सुरेंदर खत्री से बात की जो कि आईटीबीपी उक्त इलाके में तैनात हैं इसलिए खाने पीने की मदद और रहने के प्रबंध जुटाए जा रहे हैं। कलेक्टर शिवपुरी ने संबंधित इलाके के डिप्टी कमिश्नर राहुल से बात की हैं। हालाकि पीडि़त जनों ने इस मदद पर धन्यवाद कहा और आसमान साफ होने के चलते एयरलिफ्ट करवाए जाने का अनुरोध किया हैं।

No comments: