Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 28, 2023

अब 5 एमव्हीए की जगह 8 एमव्हीए का होगा कोलारस के पावर हाउस का ट्रांसफार्मर


विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाए जाने को लेकर भाजपा नेता ओपी भार्गव ने की केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात

शिवपुरी/ कोलारस- नगरीय क्षेत्र के पावर हाउस पर विद्युत सप्लाई के लिए 5 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर लगा है, जो 25 वर्ष पूर्व में लगाया गया था। उक्त ट्रांसफार्मर उस समय की जनसंख्या मापदण्ड से पर्याप्त था। लेकिन अब नगरीय क्षेत्र की जनसंख्या 25 हजार से अधिक हो गई है। समय के बदलाव के साथ साथ दर्जनों नवीन कालोनियां विकसित हो गई हैं। कोलारस नगर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग मकान बनाकर स्थाई रूप निवासरत हो चुके हैं। उक्त ट्रांसफार्मर अधिक लोड झेलने में असमर्थ है। जिस कारण कोलारस वासियों को विधुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 

उक्त पीड़ा वरिष्ठ भाजपा नेता ओपी भार्गव ने केन्द्रीय उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को आवेदन सौंपते हुए बताई। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस वासियों को उक्त जन समस्या से निजात दिलाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर को 5 एमव्हीए ट्रांसफार्मर को बढाकर 8 एमव्हीए किए जाने के निर्देश दिए। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशन में ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने तत्काल अपने पत्र क्रमांक 318/ मंत्री ऊर्जा/ 2023 दिनांक 02/02/2023 को प्रमुख सचिव के ऊर्जा मंत्रालय भोपाल से प्रस्ताव मंगवाए जाने के निर्देश जारी किए। जिस पर से मध्यप्रदेश विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने पत्र क्रमांक 1786/ 1162486/ 2023/ 13/02/2023 के तहत समस्त जानकारी स्वीक्रति हेतु पूर्ण की गई, सिर्फ ट्रांसफार्मर 8 एमव्हीए आना शेष है। उक्त ट्रांसफार्मर आने से कोलारस नगरीय एवं नगर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भीषण गर्मी के दिनों में विधुत समस्या से निजात मिलेगी।

No comments:

Post a Comment