Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 28, 2023

मतदान प्रतिशत बढ़ाने सभी वर्गों की भूमिका महत्वपूर्ण- कलेक्टर


विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ मतदाता जागरूकता के संबंध में बैठक आयोजित

शिवपुरी-विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधियां शुरू की गई है जिसमें जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है लेकिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सभी वर्गों की भूमिका महत्वपूर्ण है जिसमें ग्रामीण और शहरी सभी क्षेत्र में अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित लोगों को जोडऩा होगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने बैठक में यह बात कही।

सोमवार को विभिन्न स्टेकहोल्डर के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में सभी की भागीदारी को लेकर बैठक आयोजित की गई और सभी से सुझाव लिए गए कि किस प्रकार हर मतदाता अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करे। इस अभियान को सार्थक बनाया जाए। ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में क्या विविधता है। मतदाताओं को किस प्रकार जोड़ा जाए। बैठक में इस पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मरावी, डिप्टी कलेक्टर विजेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी विभिन्न धर्मो के धर्मगुरु, एनजीओ के प्रतिनिधि और किन्नर समुदाय के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला पंचायत सीईओ और स्वीप के प्रभारी अधिकारी उमराव मरावी ने अभी तक की गतिविधियों के संबंध में सभी को जानकारी दी और कहा कि लगातार यह गतिविधियां जारी रहेंगी। सभी अपने स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी करें और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

No comments:

Post a Comment