---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 28, 2023

अभियान चलाकर मतदाताओं के नाम जोडऩे का काम पूरा करें अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर


बीएलओ को बैठक में दिए निर्देश

शिवपुरी-अभी मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। अभी 31 अगस्त तक बीएलओ को अभियान चलाकर मतदाताओं के नाम जोडऩा है। जो फॉर्म 6 प्राप्त हुए हैं उनका निराकरण करना है, अन्यथा संबंधित बीएलओ पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मानस भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं। सभी बीएलओ अपने काम को गंभीरता से लें। निर्वाचन जैसे कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी मतदाता सूची में नाम जोडऩे का काम किया जा रहा है। मतदाताओं से फॉर्म 6 प्राप्त हुए हैं उस पर समय सीमा में निराकरण करें। प्राप्त दावे आपत्तियों का समय सीमा में निराकरण करें।

मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी करने हेतु शपथ
जिला पंचायत सीईओ और स्वीप प्रभारी उमराव मरावी ने सभी बीएलओ को स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी को मतदाता जागरूकता अभियान में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी है। मतदाता पहचान पत्र के साथ ही यह जरूरी है कि हर मतदाता वोट भी करें। इसलिए बीएलओ भी मतदाताओं को जागरूक करें। बैठक के दौरान सभी बीएलओ को मतदाता जागरूकता शपथ भी दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment