Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, August 7, 2023

दिनारा पुलिस द्वारा चोरी की चार मोटरसाईकिल एवं पानी का पंप विद्युत मोटर की बरामद


आरोपीगणों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी-बीती 27.07.2023 को फरियादी कौशल प्रसाद शर्मा पुत्र हरचरण शर्मा उम्र-52 साल निवासी दिनारा द्वारा अपनी मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी की जिसका रजिस्ट्रेशन नंवर यूपी 93 एपी 3732 दोपहर 03-04 वजे अज्ञात चोर घर के वाहर दिनारा से चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट पर से थाना दिनारा पर अपराध क्र0 192/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इस मामले में 25.07.23 को ग्राम परान में फरियादी अवधेश लोधी पुत्र श्रीपत लोधी उम्र-30 साल निवासी परान के कुआं पर से एक पानी का पंप विद्धुत मोटर चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्र.188/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कस्वा दिनारा में हुई मोटरसाईकिल एवं विद्धुत मोटर की चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस करैरा द्वारा थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव को उक्त घटनाओं की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से उक्त प्रकरणों में चोरी गए माल की बरामदगी एवं आरोपीगणों की पतारसी हेतु मुखविर लगाए गए एवं विवेचना के दौरान बीती 06 अगस्त को अपराध क्रमांक 192/2023 धारा 379 भादवि में चोरी गई। 

मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स हीरो कंपनी क्रमांक यूपी93 एपी 3732 को मुखविर की सूचना पर से सिकंदरा वैरियर दतिया दिनारा रोड से आरोपी राजा उर्फ सन्नी पुत्र मायाराम यादव उम्र-19 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया एवं आरोपी सुमित पुत्र परसुराम यादव उम्र-24 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया के कव्जे से चोरी गई मोटरसाईकिल को वरामद किया गया व आरोपीगणों से पूछताछ में दतिया जिले के ग्राम सिजौरा थाना वडौनी से एक, एचएफ डीलक्स हरे रंग हीरो कंपनी की मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी33 एमके 4687 एवं एचएफ डीलक्स काले लाल रंग हीरो कंपनी चिरूला टोल दतिया वैरियर से दिनाँक 29.07.23 को चोरी की गई थी एवं एक हीरो कंपनी की काले रंग की स्पलेण्डर मोटरसाईकिल जिसको दतिया न्यायालय के पास से चोरी करना बताया है। जिन्हे आरोपीगण राजा उर्फ सन्नी पुत्र मायाराम यादव उम्र-19 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया एवं आरोपी सुमित पुत्र परसुराम यादव उम्र-24 साल निवासी खरग थाना जिगना जिला दतिया के कव्जे से वरामद किया गया है।

उक्त चारो मोटरसाईकिलों की कीमत लगभग 02 लाख रूपये एवं एक विद्धुत मोटर पंप सीआरआई कंपनी का आरोपी महेश लोधी पुत्र विनोद लोधी उम्र-23 साल ,अर्जुन लोधी पुत्र विनोद लोधी उम्र-25 साल निवासीगण डामरौन से चोरी गई पानी का पंप कीमत 20 हजार रूपये अपराध क्र0 188/23 धारा 379 भादवि में आरोपीगणों के कव्जे से जप्त किया गया है। 

गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य अपराध के संवंध में पूछताछ की जा रही है एवं दतिया जिले एवं शिवपुरी जिले के थाना प्रभारियों को पूछताछ हेतु सूचना दी गई है। उक्त माल वरामदगी एवं आरोपीगणों की पतारसी कर गिरफ्तारी कराए जाने में थाना प्रभारी संतोष भार्गव,सउनि विनोद गौतम, विवेक भट्ट, सोवरन सिंह सिसौदिया, योगेन्द्र सिंह राणा, प्र.आर.हिमांशू चतुर्वेदी,प्र.आर.रवि कुमार मांझी, प्र.आर.अशोक तिवारी, प्र.आर. सेवाराम पाण्डे, आर.जितेन्द्र रावत, आर रामपाल जाट, आर.अरविंद मांझी, आर. धर्मेन्द्र लोधी, आर. रमाशंकर मांझी, आर. पीकेश कुमार, आर. पुष्पेन्द्र चौहान, आर. रामवीर पाल, आर. मनोज यादव, आर.चालक अमित यादव, आर. आशीष शर्मा, आर.चालक मनीष गोस्वामी, सैनिक धर्मपाल, सैनिक हरीराम की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment