Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, August 12, 2023

राष्ट्रभक्ति ही ईश्वर भक्ति है, राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है : एडवोकेट शर्मा



कहानी : भारतीय स्वाधीनता संग्राम की विषय पर परिचर्चा आयोजित

सरस्वती विद्यापीठ में आर्यावर्त सोशल फाउण्डेशन के द्वारा आयोजित किया गया बौद्धिक सत्र

शिवपुरी- 76 वे स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में आर्यावर्त सोश्यल फाउण्डेशन द्वारा सरस्वती विद्यापीठ में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र के दौरान कहानी: भारतीय स्वाधीनता संग्राम की व स्वाधीनता आन्दोलन में शिवपुरी अंचल का योगदान जैसे विषय पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज के आरोहण के साथ हुई। बौद्धिक परिचर्चा में पूर्व सिविल सर्जन व गायत्री परिवार शिवपुरी के प्रधान डॉ. पी. के. खरे ने विद्यार्थियों को चैतन्य, सजग व स्वाभिमानी बनने हेतु अपनी संस्कृति से जुड़े रहने व उसका अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया।

परिचर्चा के क्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष और मुख्य वक्ता एडवोकेट नितिन शर्मा द्वारा भारतीय स्वाधीनता सेनानियों के विचारों, वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता और शिवपुरी अंचल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे, पद्मभूषण कर्नल गुरबक्श सिंह ढिल्लन साहब के जीवन व विचारों पर प्रकाश डालते हुए विधिवेत्ता राधेश्याम द्विवेदी, पं. गोपालकृष्ण पुराणिक, पं. वैदेहीचरण पाराशर, लाल सिंह चौहान, रामसिंह वशिष्ठ, नरहरी प्रसाद शर्मा, प्रेमनारायण नागर आदि स्थानीय गांधीवादी आंदोलन के प्रमुख नेताओं के प्रयासों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए कहा कि हमें अपने महान पूर्वजों के महानतम बलिदानों और विचारों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को अनुशासित करना चाहिए। 

राष्ट्र देव सबसे बड़ा देवता हैं और राष्ट्र प्रेम ही सर्वोच्च प्रेम है। राष्ट्र भक्ति ही ईश्वर भक्ति है। राष्ट्र धर्म सर्वोपरि है। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थी बालकृष्ण धाकड़, दिव्यांश राजपूत, आर्यन गुप्ता, शरद सिंह को विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त की गई उपलब्धियों के आधार पर सम्मानित किया गया और उनसे अपेक्षा की गई कि भविष्य में भी उपलब्धियां प्राप्त कर नव आयाम स्थापित करेगें व जिम्मेदार नागरिक बन राष्ट्र सेवा हेतु हमेशा सतत रहेगें। 

कार्यक्रम के दौरान विद्याभारती के पूर्णकालिक स्वयंसेवक व विद्यापीठ के व्यवस्थापक पवन शर्मा, साहित्यकार आदित्य शिवपुरी, एनसीसी अधिकारी नंदकिशोर शर्मा, फाउण्डेशन के सदस्य गिर्राज शर्मा, विद्यालय के आचार्यगण व लगभग 400 विद्यार्थी शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment