---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Monday, September 25, 2023

यादव समाज के द्वारा पूर्व मंत्री एव पिछोर विधायक केपी सिंह के समर्थन में एएसपी को सौंपा ज्ञापन



पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव की अगुवाई में हजारों की संख्या में जुटे यादव समाज जन

शिवपुरी/कोलारस। पिछोर विधायक व पूर्व मंत्री केपी सिंह पर महिला समाज को लेकर दी गई टिप्पणी पर महिला मोर्चा की ब्लॉक अध्यक्ष द्वार एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। हालाकि इसको लेकर केपी सिंह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली थी और उनके कहने का गलत अर्थ निकालने की बात कहकर मामले को शांत करने का भी प्रयास किया था किंतु उक्त मामले ने राजनीतिक रूप धारण कर लिया और काफी हद तक आगे बड़ गया। 

जिसे लेकर सोमवार को यादव समाज का नेतृत्व कर रहे पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के साथ हजारों की संख्या में समाजजन एकत्रित हुए और एएसपी संजीव मुले को ज्ञापन सौंपकर इस पूरे मामले में जांच करते हुए एफआईआर निरस्ती सहित दोषी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई। इस दौरान यादव समाज के जनप्रतिनिधियों में वरिष्ठजन रामकुमार यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश यादव फौजी सहित यादव समाज का एसपी ऑफिस के सामने जमाबड़ा लगा रहा। यहां रैली निकालते हुए यादव समाज के  लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और पूर्व मंत्री एवं पिछोर विधायक केपी सिंह के समर्थन में नारेबाजी की साथ ही 30 वर्षों से पिछोर का प्रतिनिधित्व कर रहे जनप्रतिनिधि के रूप में केपी सिंह पर दर्ज मामले की यादव समाज के द्वारा घोर निंदा की गई।

No comments: