Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, September 17, 2023

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा राउण्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिहं भदौरिया द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, अवैध हथियार एवं अवैध गतिविधियों पर रोकर लगाने एवं क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये समस्त थाना प्रभारियों को लगातार आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही करने हुते विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना कोतवाली प्रभारी विनय यादव के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक अजय भार्गव के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर रातौर पुलिया के पास फतेहपुर रोड शिवपुरी में अवैध हथियार रखने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विनय यादव की टीम बनायी जाकर रातौर पुलिया के पास फतेहपुर रोड पर जाकर कार्यवाही की जहां आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया । थाना कोतवाली पर आरोपी के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली विनय यादव, उनि दीपक पलिया, सउनि), पवन शर्मा, प्र.आर. नरेश यादव, आर भूपेन्द्र, आर भोले सिंह, आर. अजीत राजावत, आर.शिवांशु यादव की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment