---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Wednesday, September 6, 2023

भारत जोड़ो यात्रा की वर्षगांठ धूमधाम से मनायेगी कांग्रेस


शिवपुरी-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की ऐतिहासिक शुरूआत 7 सितम्बर को की थी, इस यात्रा के एक बर्ष पूरा होने पर गुरूवार 7 सितम्बर को कांग्रेसजन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की पहली बर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनायेंगे।

जानकारी देते हुये महासचिव विजय चौकसे ने बताया कि जिले भर के कांग्रेसजन एकत्रित होकर दोपहर 2 बजे पदयात्रा निकालेंगे इस पदयात्रा का शुभारम्भ तात्याटोपे समाधि स्थल, राजेश्वरी मंदिर के पास से होगा और राजेश्वरी रोड़ से होते हुये गुरूद्वारा चौक, माधव चौक होकर कोर्ट रोड़ से अस्पताल चौराहा होकर बापस तात्याटोपे समाधि स्थल पर पहुंचकर यह पदयात्रा सभा में परिबर्तित हो जायेगी। कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने समस्त ब्लॉक अध्यक्ष,जिले के सभी मण्डल-सेक्टर अध्यक्ष, बीएलए, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, सेबादल, एनएसयूआई, सभी बिधायक एवं पूर्व विधायकगण, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाघिकारी गण, बरिष्ठ कांग्रेसजन, समस्त विभागों एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, नगरीय निकायों के अध्यक्ष-पूर्व अध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगणों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि राहुल जी की एतिहासिक भारत जो?ो यात्रा की बर्षगांठ मनाने अधिक से अधिक लोगों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित हों।

No comments: