Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 24, 2023

असत्य पर जीत के प्रतीक के रूप में धूं-धूं कर जला रावण


पंजाबी परिषद ने निकाला चला समारोह, तीन स्थानों पर हुआ रावण दहन

शिवपुरी। असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक का पर्व विजय दशमी मंगलवार को शहर सहित जिले भर में बड़़े धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया गया। यहां धूं-धूं कर अलग-अलग तीन स्थानों पर रावण दहन किया गया। शहर में रावण दहन को लेकर पंजाबी परिषद द्वारा चल समारोह स्थानीय जल मंदिर के समीप से निकला गया जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए रावण दहन स्थल सिद्देश्वर मेला परिसर व काली माता मंदिर प्रांगण पहुंचा। नगर वासियों ने इस चल समारोह का जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया साथ ही इस दौरान नगर में झांकिया भी शामिल की गई। 

इन दोनों स्थानों के अलावा सेवाभावी संस्था मानव वेलफेयर सोसायटी के द्वारा भी गांधी पार्क परिसर में 65 फिट ऊंचे रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन तीनों ही स्थानों गांधी पार्र्क, सिद्धेेश्वर मेला ग्राउण्ड और काली माता मंदिर प्रांगण में प्रतीकात्मक रूप से आयोजित राम-रावण युद्ध के दौरान रावण का दहन किया गया। इसके बाद दशहरा मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए। दशहरे के अवसर पर यूं तो एक-दूसरे को पान खिलाने की परंपरा रहती है जिसका निर्वहन भी नगरवासियों सहित जिले वासियों ने इस परंपरा का निर्वाह किया और अधिकांश लोग पान की दुकानों पर एक-दूसरे को पान खिलाते हुए नअर आए।

No comments:

Post a Comment