---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Friday, November 3, 2023

एकल अभियान अंतिम छोर के व्यक्ति तक वनवासीयों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कर रहा कार्य : डॉ.एच.पी.जैन


एकल अभियान शिवपुरी के द्वारा आचार्य पुरूष एवं दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

शिवपुरी- एकल अभियान शिवपुरी के अंतर्गत आने वाली शिवपुरी अंचल के समस्त विद्यालयों के आचार्य पुरुष एवं आचार्य दीदी का एक सम्मान समारोह का कार्यक्रम स्थानीय जल मंदिर मैरिज हॉल में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आचार्य पुरुष एवं आचार्य दीदी सम्मिलित हुए। अंचल शिवपुरी की सभी कार्यकारी ने मिलकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर प्रसिद्ध चिकित्सक एवं कवि डॉॅ.एच.पी.जैन, विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉक्टर गोविंद सिंह, शिरोमणि दुबे, राजेश भार्गव एवं एकल अभियान के भाग के अध्यक्ष राजेंद्र जैन एकल अभियान के संभाग के उपाध्यक्ष देवेंद्र मजेजी मंचासीन रहे।

सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ तत्पश्चात बनवासी बहनों आरती और ममता में वंदना प्रस्तुत की उसके पश्चात दामोदर जी ने ध्येय वाक्य रखा। श्रीमती ज्योति मजेजी द्वारा शानदार जीत के प्रस्तुति की गई, उसके पश्चात सभी आचार्यों को वस्त्र और दिवाली के उपलक्ष में दिया बाती और तेल देकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर एचपी जैन ने कहा कि एकल अभियान अंतिम छोर के व्यक्ति तक अपनी पहुंच रख कर सभी वनवासी बंधुओं  को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य कर रहा है। 

कार्यक्रम में सतीश अग्रवाल, जयंत बक्शी, भरोसी लाल गोयल, आनंद कुमार गोयल, मथुरा प्रसाद गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, लकी, सुनील उपाध्याय,  महिला कार्यकर्ताओं में श्रीमती सरोज गोयल, श्रीमती सुरेखा बक्शी, श्रीमती नीलम उपाध्यक्ष, श्रीमती सविता जैन इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील उपाध्याय एवं राजेश गोयल रजत द्वारा किया गया। अंत में समापन पर आभार प्रगट मुरारी लाल गुप्ता द्वारा किया गया।  इस अवस पर एकल अभियान के पांच आयामों को भी बताया गया जिन पर एकल अभियान कार्य करता है उनमें प्राथमिक शिक्षा, ग्राम विकास,आरोग्य, जागरण एवं संस्कार शामिल है।

No comments: