Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 23, 2023

हार्टफुलनेस द्वारा सर्किल जेल में महिला बंदियों का ध्यान का प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न


शिवपुरी-
हार्टफुलनेश (सहज मार्ग मेडिटेशन) संस्था द्वारा जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य के निर्देशन में सर्किल जेल शिवपुरी के महिला खण्ड में परिरुद्ध महिला बंदियों को ध्यान के माध्यम से उनकी सोच में बदलाव लाने हेतु तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संस्था की सदस्य जया शर्मा व साधना रघुवंशी द्वारा महिला बंदियों को अंतर्मन की प्रसन्नता महसूस कर अपनी अन्त:प्रेरणा का अनुसरण कर अपने मन और हृदय के बीच एकरूपता लाने का अभ्यास कराया गया जिससे बंदी महिलाओं के व्यवहार एवं सोच में स्थाई बदलाव आ सके। उक्त कार्यक्रम में सर्किल जेल शिवपुरी जेल में परिरुद्ध सभी महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य, उप अधीक्षक दिलीप सिंह व अन्य महिला जेल स्टाफ एवं हार्टफुलनेस संस्था की महिला सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment