Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 4, 2024

थाना करैरा पुलिस द्वारा 60 लीटर कच्ची शराव कीमती 12 हजार रूपये सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में गुरूवार को थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति गणेश मंदिर के पास करैरा पर अवैध शराब से भरी हुई प्लास्टिक की दो कैनों को कही ले जाने के लिये किसी वाहन का र कर रहा है, मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये स्थान गणेश मंदिर के इंतजार पास पहुचे तो एक व्यक्ति अपने पास नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैन रखे हुए दिखा 

जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेर कर पकडा जिसने अपना नाम सद्दाम खांन पिता हमीद खांन उम्र 28 बर्ष निवासी बगीचा रोड करैरा थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया, उसके कब्जे से नीले रंग की प्लास्टिक की दो कैनों में 30-30 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कुल 60 लीटर कीमती 12 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 09/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से शराव के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि सुवोध टोप्पो, आर आलोक जैन, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर संजीव श्रीवास्तव, आर संतोष पाठक की महती भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment