---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 31, 2024

आज के समय में आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक : डॉ.विनोद कुमार सरवईयां


डीआईजी आईटीबीपी के निर्देशन में लगा नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर, 129 मरीजों ने कराया उपचार

शिवपुरी-दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. शिवपुरी में रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी, स्ंचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी संस्थान के निर्देशन में ए.एस.जी.आई.हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस मौके पर डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी. द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंखे हमारे शरीर की महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील इन्द्री है शरीर के अन्य अंगों के साथ-साथ आखों की देखरेख हमारी सबसे ज्यादा प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसके लिए हमें आंखों की देखभाल के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है।

    शिविर के दौरान ए0एस0जी0 आई0 हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सक डॉ. दिव्यांशु नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. विवेक सिंगल नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा आई.टी.बी.पी. के डॉ विनोद कुमार सरवईया (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) एवं वाहिनी की चिकित्सा टीम द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों, हिमवीर परिवार की महिला सदस्याओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। 

शिविर के दौरान कुल 129 मरीजो (जिसमें 84 हिमवीरों, 25 हिमवीर परिवारों, 10 बच्चों, 03 सेवानिवृत पदाधिकरियों सहित 07 अन्य स्थानीय नागरिकों) की ऑखों की जांच कर इलाज व स्वास्थय संबंधी सलाह दी गई। ए.एस.जी.आई.हॉस्पिटल ग्वालियर के चिकित्सकों द्वारा आयोजित शिविर की उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई तथा उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी द्वारा आगे भी इस प्रकार के मेडीकल कैम्प आयोजित करने का आग्रह किया गया। 

रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूर संचार वाहिनी, द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों को आश्वसत किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस प्रकार की चिकित्सा शिविरों का आयोजन करवाते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment