Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 5, 2024

कड़कड़ती सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों को जैन मिलन ने बांटे कंबल व आवश्यक सामग्री


शिवपुरी
- शहर के वह लोग जो इस भीषण कड़कड़ाती सर्दी का सामना कर रहे है ऐसे जरूरतमंदों के बीच समाजसेवी संस्था जैन मिलन शिवपुरी के द्वारा पहुंचकर उन्हें सर्दी से बचाव को लेकर गरम कंबलों का वितरण किया गया साथ ही जरूरी सामग्री भी प्रदाय की गई। इस जनसेवा का अनुकरणीय कार्य जैन मिलन अध्यक्ष मनोज जैन, सचिव विकास जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि इन दिनों पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी के बीच कई ऐसे लोग जो इस मौसम का सामना कर रहे है

ऐसे परिवार को सर्दी से बचाव के लिए जैन मिलन संस्था के द्वारा गरम कंबलों का वितरण किया गया साथ ही शहर के तात्याटोपे पार्क परिसर, प्रायवेट बस स्टैण्ड एवं रेल्वे स्टेशन पर भी कई ऐसे जरूरतमंद नजर आए जो इस सर्दी के मौसम में ठिठुर रहे थे ऐसे सभी जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया साथ ही आवश्यक जरूरी सामग्री भी प्रदाय की गई जिसमें मोजे, कबंल, टोपे, ड्राई फ्रूृट्स, बिस्कुट, फल, मिष्ठान आदि का वितरण किया जा रहा है। 

भारतीय जनगणना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतिवीर देवेंद्र जैन खतौरा,  राष्टीय संयुक्त मंत्री मुकेश जैन, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मुकेश जैन खरई, क्षेत्रीय उप मंत्री अतिवीर भानु प्रकाश जैन, क्षेत्रीय चेयरमैन नरेन्द्र जैन फोटोग्राफर, सतीश पंचरत्न, अल्पेश जैन, शाखा अध्यक्ष मनोज जैन, मंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष आशीष जैन, लोकेश जैन, पवन जैन खतौरा, पलाश जैन एवं अन्य सम्मननीय सदस्यों द्वारा रात्रि में जाकर वस्त्र वितरण में सहयोग किया गया।

No comments:

Post a Comment