Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, January 5, 2024

मिसेज स्टार आईकॉन अवार्ड दीपिक यादव रही प्रथम रनर अप


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश के देवास की रहने वाली होनहार प्रतिभा दीपिक यादव ने अंचल मप्र का नाम झारखण्ड में रोशन किया है और उन्होंने मिसेज स्टार आईकॉन अवार्ड प्राप्त करते हुए प्रथम रनर अप स्थान हासिल किया है। इस प्रतिभा को शिवपुरी जिला मुख्यालय पर निवासरत जेलर व्ही.एस. मौर्य के द्वारा भी गत वर्ष एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था और अब इस प्रतिभा ने मिसेज इंडिया स्टार आईकॉन अवार्ड 2023 में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया और टी-सीरिज स्टूडियो फिल्म सिटी नोएडा उत्तरप्रदेश बॉलीवुड स्टेज के द्वारा आयेाजित कार्यक्रम में मिसेज स्टार आईकॉन अवार्ड में प्रथम रनर अप स्थान हासिल करते हुए अपने घर-परिवार और समाज के साथ मप्र का नाम रोशन किया है। देवास की रहने वाली दीपिका पुत्री प्रहलाद यादव निवासी देवास ने सीजन प्रोड्क्शन हाउस के द्वारा बीती 29 दिसम्बर को प्रिंस नरूला एवं रोहित खण्डेलवाल द्वारा आयोजित इस अवार्ड सेेरेमनी में भाग लिया और यह उपलब्धि हासिल की। दीपिका यादव की इस उपलब्धि पर जेलर व्ही.एस. मौर्य सहित समस्त शहरवासियों ने हर्ष जताया है।

No comments:

Post a Comment