---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Saturday, January 6, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा : करई में आयोजित शिविर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की सीईओ पहुंची जायजा लेने


शिवपुरी-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण सीईओ दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने शिवपुरी जिले का भ्रमण किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर ग्राम करई में भाग लिया। विधायक शिवपुरी देवेंद्र जैन, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और जानकारी ली। साथ ही निर्देश दिए हैं। हितग्राहीमूलक योजनाओं से संबंधित जो विभाग हैं सभी विभागों के स्टॉल शिविर में लगना चाहिए। शिविर के दौरान ही ग्रामीणों से आवेदन लिए जाएं और उनका निराकरण भी किया जाए। पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। विधायक देवेंद्र जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और ग्रामीण से कहा कि इन शिविरों का भरपूर लाभ उठाएं और पात्र योजनाओं का लाभ लें।

No comments: