---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 18, 2024

म्युजिकल संध्या के साथ लायंस क्लब साउथ ने मनाया मकर संक्रांति का उत्सव


बाहरी से आए कलाकारों ने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियों से बांधा समां

शिवपुरी- सर्दी के मौसम में मकर संक्रांति के अवसर पर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा म्युजिकल संध्या के साथ संक्रांति उत्सव मनाया और कार्यक्रम में बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देकर पूरे आयोजन में समा बांधा गया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष कोमल सिंह राणा व सचिव ममता गोयल के द्वारा कलाकरों का कार्यक्रम में आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया और स्वागत भाषण दिया गया। इसके साथ ही कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

स्थानीय होटल कमला हैरीटेज इन परिसर में लायंस क्लब शिवपुरी साऊथ के द्वारा नए वर्ष और मकर संक्रांति का उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साईं ग्लोरी के माध्यम से आर्केस्ट्रा में बेहतरीन सिंगर एस के झा ललितपुर, नीरज जी नवगांव, पूजा जी भोपाल रही, जिन्होंने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, साथ ही राम आएंगे..राम आऐंगे..इस भजन को गाकर आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की गई। क्लब के लायन आलोक बिंदल जो 1990 की अयोध्याकार रैली में शामिल थे, उन्होंने भी अपनी कुछ यादें सबके साथ साझा की, इस तरह शाम 7 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम का देर रात तक सबने लुत्फ उठाया। इसके अलावा कार्यक्रम में कपल गेम, गिफ्ट्स और सहभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लायन बीना नरेंद्र जैन (भोला) रही। 

इस दौरान आर्केस्टा टीम और क्लब के सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष कोमल सिंह राणा ने किया, कार्यक्रम की समाप्ति पर क्लब सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन वहाँ उपस्थित सभी को भारतीय परम्परा के अनुसार संक्रांति के उपलक्ष्य में रेवडिय़ा देकर संक्रांति की शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में सभी लायन सदस्य उपस्थित थे जिसमें संगीता पवन जैन पी.एस., मुकेश गोयल, राजेंद्र शिवहरे, रविंद्र गोयल, कुसुम गिर्राज ओझा, सोनाली सौरभ सांखला, शोभा पारस जैन, लीना हेमंत नागपाल, वर्षा सुनील जैन, नीलम सुनील भिसानी, सुरेखा जयदीप माहेश्वरी, लता मुकेश जैन(खराई), सीमा गंगाधर गोयल, बबिता विवेक अग्रवाल, रूचि जैन, जितेन्द्र सिंह राणा, जे पी जैन, प्रीति जैन, वर्षा गिरीश जैन, ऋचा विनय गुप्ता, नीतू पवन गुप्ता, प्रगति पवन (नरवर), मीरा रवि पोद्दार सभी ने सपरिवार अपनी उपस्थिति दी। अंत में संस्था सचिव सुषमा गोयल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment