शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ आवश्यक जरूरतमंदों की सेवा में भी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ हमेशा से अग्रणीय रही है। इसी क्रम में लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन कोमल राणा के द्वारा एक जरूरतमंद युवती के विवाह को लेकर संस्था के माध्यम से पहल की गई और इस पहल में संस्था के हरेक पदाधिकारी व सदस्यों ने योगदान देते हुए गृहस्थ जीवन की शुरूआत करने वाली नव युवती को विवाह के लिए अनेकों उपहार नि:शुल्क प्रदाय किए गए। इस अनुकरणीय सेवा कार्य में लायंस साउथ सचिव लायन सुषमा गोयल व कोषाध्यक्ष लायन मोनिकान जैन के साथ-साथ संस्था की लायन निशा गुप्ता, लायन राज बिन्दल, लायन प्रीति अग्रवाल, लायन सोनाली सांखला, लायन ऊषा मंगल, लायन स्मिता गुप्ता, लायन रेणु गोयल व लायन रूचि जैन ने अपना सयोग व आर्शीवाद प्रदान करते हुए योगदान दिया जिनके द्वारा यहां एक जरूरतमंद कन्या को उपहार दी जाने वाली सामग्री प्रदान की गई। इस आवश्यक सामग्री में लायंस क्लब साउथ की ओर से कन्या के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु आजीविका के लिए एक सिलाई मशीन के साथ ही, आवश्यक चाँदी के जेवर, साडिय़ा, बेडशीट, बर्तन, पर्स, फुटवेयर, मेकअप का सामान सहित रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुए देकर सौभाग्यवती सोनम को विदा किया गया। लायंस क्लब साउथ के इस सेवा कार्य के प्रति सोनम व उसके परिजनों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
शिवपुरी- समाजसेवा के साथ-साथ आवश्यक जरूरतमंदों की सेवा में भी समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ हमेशा से अग्रणीय रही है। इसी क्रम में लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष लायन कोमल राणा के द्वारा एक जरूरतमंद युवती के विवाह को लेकर संस्था के माध्यम से पहल की गई और इस पहल में संस्था के हरेक पदाधिकारी व सदस्यों ने योगदान देते हुए गृहस्थ जीवन की शुरूआत करने वाली नव युवती को विवाह के लिए अनेकों उपहार नि:शुल्क प्रदाय किए गए। इस अनुकरणीय सेवा कार्य में लायंस साउथ सचिव लायन सुषमा गोयल व कोषाध्यक्ष लायन मोनिकान जैन के साथ-साथ संस्था की लायन निशा गुप्ता, लायन राज बिन्दल, लायन प्रीति अग्रवाल, लायन सोनाली सांखला, लायन ऊषा मंगल, लायन स्मिता गुप्ता, लायन रेणु गोयल व लायन रूचि जैन ने अपना सयोग व आर्शीवाद प्रदान करते हुए योगदान दिया जिनके द्वारा यहां एक जरूरतमंद कन्या को उपहार दी जाने वाली सामग्री प्रदान की गई। इस आवश्यक सामग्री में लायंस क्लब साउथ की ओर से कन्या के लिए उसे आत्मनिर्भर बनाए जाने हेतु आजीविका के लिए एक सिलाई मशीन के साथ ही, आवश्यक चाँदी के जेवर, साडिय़ा, बेडशीट, बर्तन, पर्स, फुटवेयर, मेकअप का सामान सहित रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुए देकर सौभाग्यवती सोनम को विदा किया गया। लायंस क्लब साउथ के इस सेवा कार्य के प्रति सोनम व उसके परिजनों ने हृदय से आभार व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment