Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 13, 2024

सहारा के आर्थिक कार्यों की शासकीय एजेंसी से जांच कराई जावे : एडवोकेट श्री मिश्रा


सहारा क्यू शॉप दिवालिया होने की कगार पर, चार बड़ी सोसायटी पूर्व में कर दी गई है डिफाल्टर

शिवपुरी-सहारा इंडिया की, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट रेंज लिमिटेड दिवालिया होने की कगार पर है, सहारा की चार बड़ी कोपरेटिव सोसायटी को पूर्व में डिफाल्टर कर दी गई है, सहारा के आर्थिक कार्यों की शासकीय एजेंसी से जांच की मांग करते हुए एड.रमेश मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि सहारा को, सुप्रीम कोर्ट  ने  2012 में  सहारा हाउसिंग ओर रीयल स्टेट में राशि जमा करने वाले निवेशकों की सूची भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) को देने ओर 15 प्रतिशत व्याज सहित निवेशक को उसकी जमा राशि लौटाने का आदेश दिया था, इस आदेश का पालन सहारा ने नहीं किया। 

सारा इंडिया के प्रबंधन व एजेंटो की मिलीभगत से निवेशकों की जमा राशि को न लौटाकर, सहारा क्यू शॉप में रातो रात कन्वर्ट(रि इन्वेस्ट) करा दिया था, भुगतान नहीं किया था, निवेशक से सहारा हाउसिंग और रीयल एस्टेट में राशि जमा करने के मूल दस्तावेज लेकर उन्हें भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जाने से भी रोक दिया था, आज निवेशकों को न तो सहारा भुगतान कर रही है, और न सेब। अब सहारा इंडिया, सहारा क्यू शॉप  को दिवालिया घोषित करने जा रही है, निवेशक हैरान व परेशान है, 

कि अब करे तो क्या करे, सहारा की चार बड़ी कापरेटिव सोसायटी (1) सहारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड,(2) हमारा क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, (3) सहारियन युनिवर्सल मल्टी परपज कॉपरेटिव सोसायटी लिमिटेड (4) स्टार मल्टी परपज कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड को पूर्व में डिफाल्टर कर, सरकार उनके निवेशकों का भुगतान सहारा रिफंड पोर्टल से कर रही है। एडवोकेट रमेश मिश्रा ने सहारा के आर्थिक कार्यों की शासकीय एजेंसी से जांच कराने की मांग की है।  

No comments:

Post a Comment